Apple ने AI की वैश्विक टैलेंट वॉर में बड़ी बाज़ी मारते हुए अमर सुब्रमण्य (Amar Subramanya) को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिविजन का नया Vice President नियुक्त किया है. अमर वही एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने Google के Gemini और DeepMind जैसे बड़े और हाई-इम्पैक्ट AI प्रोजेक्ट्स को लीड किया था. जुलाई 2025 में वे Microsoft से जुड़े थे, लेकिन महज़ 5 महीनों के भीतर Apple ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. टेक इंडस्ट्री इसे केवल एक हायरिंग नहीं, बल्कि Silicon Valley की AI Talent War में Apple की सबसे आक्रामक और रणनीतिक चाल के तौर पर देख रही है.