AmerExit क्यों कर रहा है ट्रेंड? भारतीय चाहते हैं अमेरिका जाना और अमेरिकी छोड़ रहे देश!
AmerExit Trend: भारतीय तो अमेरिका में जीवन जीने के लिए जोखिम भरे डंकी रास्ते का भी इस्तेमाल करते हैं. यही हाल दुनिया के दूसरे देशों का भी है. लेकिन रिपोर्ट ये बता रहे हैं कि अमेरिकी अमेरिका से बाहर जीवन जीना पसंद कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद AmerExit जोरो से ट्रेंड कर रहा है.

AmerExit Trend: हर भारतीय का सपना होता है कि वह अमेरिका में जाकर बसे और एक अच्छी जिंदगी जी सके. ऐसा कहा जाता है कि अमेरिका स्वतंत्र लोगों की भूमि है और कभी भी योग्य लोगों को निराश नहीं करता है. यहां तक कि अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अवैध 'डंकी रास्ते' अपनाकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं, लेकिन हालिया रिपोर्ट बता रहा है कि अब अमेरिकी लोगों को अमेरिका नहीं भा रहा है.
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अमेरिका छोड़ने की चर्चा बढ़ गई है. राजनीतिक विभाजन और आर्थिक तंगी के बीच अमेरिकी अमेरिका छोड़ रहे हैं. ट्रम्प की जीत के बाद खानाबदोश वीजा (पेशेवरों के लिए वीजा) में भी बढ़ोतरी हुई है. इन वीजा पर लोगों को लंबे समय तक किसी दूसरे देश में काम करने की परमिशन दी जाती है.
AmerExit एक बार फिर कर रहा है ट्रेंड
ट्रम्प की जीत के बाद यूरोप, कनाडा और मैक्सिको जाने के तरीकों के बारे में अमेरिकियों की ओर से गूगल सर्च बढ़ गई है. अमेरिका में खुद को उदारवादी मानने वाला एक वर्ग का मानना है कि वह ट्रम्प के शासन में अमेरिका में नहीं रह सकते है. इसी तरह का ट्रेंड 2016 में भी देखा गया था, जब ट्रम्प हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति बने थे. इस ट्रेंड का नाम है - AmerExit.
अमेरिकी क्यों छोड़ रहे हैं देश?
US टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चुनाव में कैलिफोर्निया से पुर्तगाल जाने वाले 48 वर्षीय जस्टिन नेपर आज के हालात को लेकर बताते हैं कि मैं कहूंगा कि हमारे कम से कम 50% दोस्त अमेरिका छोड़ने की सोच रहे हैं, जिनमें से अधिकांश के लिए राजनीति एक कारण है.
ट्रम्प के आने से निराशा!
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से कई लोगों में निराशा और हताशा की भावना पैदा हो गई है, जो सोचते हैं कि उनकी नीतियों का सीधा असर उन पर पड़ेगा. अमेरिकी चुनावों से महीनों पहले डेयरड्रे रोनी ने US टुडे से कहा था, 'मैं आपको चुनौती देती हूं कि आप ऐसे किसी व्यक्ति को खोजकर दिखाएं जो मेरी तरह उदास, उदास और डरा हुआ न हो.'
Reddit हैंडल पर अमेरिका छोड़ने की चर्चा
डेइड्रे और उनके पति ने कैरेबियाई देश एंटीगुआ और बारबुडा की दोहरी नागरिकता प्राप्त कर ली और अमेरिका से चले गए. लोग AmerExit पर चर्चा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर भी यह शेयर कर रहे हैं कि वे अमेरिका छोड़ने का इरादा रखते हैं. इसके लिए एक Reddit हैंडल है जिसका नाम r/AmerExit है.
क्या बदल जाएगा अमेरिका का डेमोग्राफी!
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे और ट्रम्प के नए शासन से जो कुछ भी होगा, उसने उन आर्थिक कारणों को और बढ़ा दिया है, जिनकी वजह से लोग अमेरिका से भाग रहे हैं या छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी लोग बेहतर अवसरों और राजनीतिक माहौल की तलाश में अमेरिका छोड़ रहे हैं, जबकि भारतीय अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल रहे हैं.