तू हमारे खिलाफ रिपोर्ट क्यों करता है? खालिस्तानी गैंग ने की पत्रकार की पिटाई, Video Viral
कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों ने स्वतंत्र पत्रकार मोचा बेज़िरगन पर हमला किया. बेज़िरगन वहां एक खालिस्तान समर्थक रैली की रिपोर्टिंग कर रहे थे, जब उन्हें घेरकर धमकाया गया, फोन छीना गया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पत्रकार का आरोप है कि उनके स्वतंत्र और निष्पक्ष रिपोर्टिंग स्टाइल से खालिस्तानी समूह नाराज़ हैं और वे उन्हें खरीदने या डराने की कोशिश कर रहे हैं.

स्वतंत्र पत्रकार मोचा बेज़िरगन ने आरोप लगाया है कि रविवार को वैंकूवर में एक खालिस्तान समर्थक रैली की रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें घेरकर धमकाया गया, उनके साथ मारपीट की गई और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. पत्रकार का कहना है कि वह लंबे समय से खालिस्तानी गतिविधियों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करते आ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया.
बेज़िरगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि 'यह घटना अभी दो घंटे पहले हुई है और मैं अब भी कांप रहा हूं. मुझे खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया, धमकाया, मुझसे हाथापाई की और मेरा फोन छीन लिया.
उन्होंने एक व्यक्ति की पहचान की, जो पहले से उन्हें ऑनलाइन ट्रोल और डिह्यूमनाइज़ कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उन्हें लगातार फॉलो कर रहा है, कैमरे के सामने आकर धमकियां दे रहा है और दूसरों को भी भड़काने की कोशिश कर रहा है.
बेज़िरगन ने कहा कि "मैं बस स्वतंत्र पत्रकारिता करना चाहता हूं, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि सच सामने आए. उन्होंने मुझे खरीदने और चुप कराने की कोशिश की है, लेकिन मैं नहीं झुकूंगा. उन्होंने पहले भी एक बार इसी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अब दोबारा शिकायत दी है.
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब भारत और कनाडा के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं. भारत लगातार कनाडा पर खालिस्तानी चरमपंथियों को शह देने का आरोप लगाता रहा है, जबकि कनाडा ने उलटे भारत पर ही अपने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप लगाए हैं- जिसे भारत सिरे से खारिज कर चुका है.