Begin typing your search...

कौन हैं Labub डॉल्स कंपनी के CEO Wang Ning? जो रातों रात बने 1.6 बिलियन डॉलर के मालिक

चीनी खिलौना निर्माता पॉप मार्ट इंटरनेशनल के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग एक ही दिन में 1.6 बिलियन डॉलर अमीर हो गए, यह सब उनकी कंपनी की वायरल लैबुबू डॉल्स की बदौलत हुआ.

कौन हैं Labub डॉल्स कंपनी के CEO Wang Ning? जो रातों रात बने 1.6 बिलियन डॉलर के मालिक
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 May 2025 3:43 PM

चीन की पॉपुलर खिलौना निर्माता कंपनी पॉप मार्ट इंटरनेशनल ने हाल ही में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस शानदार सफलता के केंद्र में है एक प्यारी, मासूम-सी दिखने वाली लाबुबू डॉल, जिसने न केवल पॉप मार्ट की बिक्री में ज़बरदस्त उछाल लाया, बल्कि कंपनी के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग (Wang Ning) को भी रातोंरात अरबपति बना दिया.

फोर्ब्स की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पॉप मार्ट की जबरदस्त बिक्री और अमेरिका में ऐप की पॉपुलैरिटी ने वांग निंग की कुल नेट वर्थ में मात्र 24 घंटे में $1.6 बिलियन (लगभग 13,000 करोड़) का इजाफा कर दिया. अब उनकी नेट वर्थ $18.3 बिलियन तक पहुंच चुकी है, जिससे वे एशिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते अरबपतियों में से एक बन गए हैं.

कौन हैं वांग निंग

वांग निंग पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन हैं, जो लबुबू (Labubu) गुड़िया बनाने वाली कंपनी है। 38 साल वांग निंग ने इस कंपनी को 2010 में स्टैब्लिश किया था, और यह 2020 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई. लबुबू गुड़िया की ग्लोबल पॉपुलैरिटी , खासकर ब्लैकपिंक की लिसा जैसे सेलिब्रिटीज़ द्वारा इसे प्रमोट करने के बाद, उन्होंने कंपनी के शेयरों में भारी उछाल लाया. फोर्ब्स के अनुसार, इस वायरल डॉल की मांग के कारण वांग निंग की नेट वर्थ एक दिन में 1.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 18.7 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हो गए.

लाबुबू डॉल्स एक प्यारी सी गुड़िया

लाबुबू, खरगोश जैसे लंबे कानों और शरारती मुस्कान वाली एक छोटी-सी गुड़िया है, जिसे 2015 में हांगकांग के कलाकार कासिंग लुंग ने अपनी पिक्चर बुक सीरीज़ ‘द मॉन्स्टर्स’ के लिए डिज़ाइन किया था. इस किताब में ज़िमोमो, स्पूकी, टाइकोको और पाटो जैसे और भी कई दिलचस्प किरदार थे, लेकिन लाबुबू सबसे ज़्यादा पॉपुलर हुई. 2019 में पॉप मार्ट ने लुंग के साथ पार्टनरशिप करके लाबुबू को ब्लाइंड बॉक्स फॉर्मेट में पेश किया, जिससे वह तेजी से कलेक्टर्स के बीच ट्रेंड बन गई. एक ब्लाइंड बॉक्स में यह नहीं बताया जाता कि अंदर कौन-सी गुड़िया है यही ‘सरप्राइज़ फैक्टर’ इसे खास बनाता है.

रिहाना से लेकर ब्लैकपिंक तक हैं फैन

लाबुबू की पॉपुलैरिटी सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रही, इसे रिहाना, ब्लैकपिंक की लिसा, और सिंगापुर की सोशलाइट जेमी चुआ जैसे सेलेब्रिटीज़ के बैग्स से लटकते हुए देखा गया है. Gen Z और मिलेनियल्स इसे फैशन स्टेटमेंट और कलेक्टिबल टॉय दोनों के रूप में अपना रहे हैं.

घंटों तक लगीं खरीदारी की लाइनें

पॉप मार्ट का मोबाइल ऐप अमेरिका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला शॉपिंग ऐप बन गया है. भले ही चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव चल रहे हों, लेकिन अमेरिकी कस्टमर लाबुबू डॉल्स के लिए घंटों लाइन में लगकर खरीदारी कर रहे हैं. यह डिजिटल बूम, लाबुबू की मजबूत बिक्री के साथ मिलकर, पॉप मार्ट के शेयरों को भी रॉकेट की तरह ऊपर ले गया. हांगकांग के एक विश्लेषक केनी एनजी ने फोर्ब्स को बताया, 'अमेरिका में ऐप की सफलता और डॉल्स के लिए पागलपन ने शार्ट टर्म तौर पर कंपनी के स्टॉक्स में तेज़ी ला दी है.'

अकेले लाबुबू ने दिए $400 मिलियन के रेवेन्यू

2024 में, पॉप मार्ट ने कुल $1.8 बिलियन का राजस्व कमाया, जिसमें से लगभग $400 मिलियन केवल लाबुबू ब्रांड से आए. अब तक लाबुबू को 300 से अधिक डिज़ाइनों में पेश किया जा चुका है अलग-अलग कलर्स, आउटफिट्स, शेप्स और थीम्स के साथ. लाबुबू केवल एक डॉल नहीं, बल्कि कई के लिए एक इमोशनल कनेक्शन और कल्चरल मूवमेंट बन चुकी है. उसकी मासूमियत, थोड़ी डरावनी मगर प्यारी मुस्कान, और अलग-अलग अवतारों में आने वाली विविधता उसे यूनिक बनाती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख