Begin typing your search...

कौन हैं Sarah McBride, अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर महिला सीनेटर, जिन्हें लेकर संसद में मचा बवाल?

Who Is Sarah Mcbride: सारा मैकब्राइड को लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है. उनको लेकर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव भी पारित किया गया है. सारा मैकब्राइड कौन हैं और उनके लेकर बवाल क्यों मचा हुआ है, आइए जानते हैं...

कौन हैं Sarah McBride, अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर महिला सीनेटर, जिन्हें लेकर संसद में मचा बवाल?
X
( Image Source:  Instagram )

Sarah Mcbride: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही एक नया अध्याय लिखा गया है. इस चुनाव में पहली बार एक ट्रांसजेंडर महिला सीनेटर चुनी गईं. इस महिला का नाम है- सारा मैकब्राइड. सारा को लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है. सारा मैकब्राइड कौन हैं और पूरा बवाल क्या है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

सारा मैकब्राइड डेलावेयर से सीनेटर चुनी गई हैं. वे डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं. उन्होंने कैब कैलोवे स्कूल ऑफ द आर्ट्स और अमेरिकन यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. वह वकील भी हैं. उन्हें अमेरिका के सबसे बड़े LGBTQ समान अधिकार संगठन, ह्यूमन राइट्स कैंपेन के प्रवक्ता भी बनाया गया.

सारा को ऑर्डर ऑफ द फर्स्ट स्टेट से किया गया सम्मानित

पूर्व गवर्नर मर्केल ने सारा मैकब्राइड को ऑर्डर ऑफ द फर्स्ट स्टेट से सम्मानित किया. वह राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले डेलावेयर की सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने 'टूमारो विल बी डिफरेंट' नाम की किताब भी लिखी है. सारा का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था, लेकिन बाद में वह जेंडर चेंज कर महिला बन गईं.

क्या है पूरा विवाद?

सारा मैकब्राइड को लेकर विवाद है कि वह संसद में महिला टॉयलेट यूज कर रही हैं. विवाद कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी की सांसद नैंसी मेस ने एक प्रस्ताव भी पेश किया. यह प्रस्ताव दो पन्नों का था. इसमें लिखा था कि संसद के जितने भी सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी हैं, उन्हें अपने मूल जेंडर यानी जिस जेंडर में उन्होंने जन्म लिया है, के अलावा कोई अन्य शौचालय का इस्तेमाल करने की इजाजत न हो.

प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि पुरुष के रूप में जन्मे लोगों को लेडीज टॉयलेट या चेंजिंग रूम में आने देने की इजाजत देने से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. नैंसी मेस का कहना है कि सारा को लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से महिलाओं की प्राइवेसी का हनन होगा.

हाउस स्पीकर ने किया नैंसी का समर्थन

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी नैसी के प्रस्ताव का समर्थन किया गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए स्पेस बहुत जरूरी है. कैपिटल हिल और संसद में ट्रांसजेंडर महिलाओं के महिला टॉयलेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी.

सारा मैकब्राइड ने पूरे विवाद पर क्या कहा?

सारा मैकब्राइड ने पूरे विवाद पर कहा, मैं यहां टॉयलेट के लिए नहीं, बल्कि डेलावेयर के लोगों के लिए लड़ने आई हूं. मैं यहां लोगों के परिवार के सामने आने वाले खर्चों को कम करने के लिए आई हूं. सभी सदस्यों की तरह मैं भी स्पीकर जॉनसन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करूंगी. भले ही मैं उनसे असहमत हूं.

सारा ने कहा कि दक्षिणपंथी नेता वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. उनके पास अमेरिकी लोगों के सामने आने वाली समस्याओं का कोई समाधान नहीं है.

अगला लेख