Begin typing your search...

कौन हैं रेडियो होस्ट डैन बोंगीनो जो बने FBI के डिप्टी डायरेक्टर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि डैन बोंगीनो को एफबीआई का उप निदेशक नियुक्त किया गया है. वे एफबीआई निदेशक काश पटेल के साथ काम करेंगे. डैन बोंगीनो एक पूर्व सीक्रेट सर्विस एजेंट और प्रसिद्ध रेडियो टॉक शो होस्ट हैं.

कौन हैं रेडियो होस्ट डैन बोंगीनो जो बने FBI के डिप्टी डायरेक्टर?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 24 Feb 2025 9:34 AM IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि डैन बोंगीनो को एफबीआई का उप निदेशक नियुक्त किया गया है. रेडियो टॉक शो होस्ट डैन बोंगीनो अब काश पटेल के साथ काम करेंगे, जिन्हें हाल ही में सीनेट द्वारा एफबीआई निदेशक बनाया गया है.

इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "कानून प्रवर्तन और अमेरिकी न्याय व्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी! हमारे देश के प्रति अविश्वसनीय प्रेम और जुनून रखने वाले डैन बोंगीनो को एफबीआई के अगले डिप्टी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.

सीक्रेट सर्विस में थे एजेंट

डैन के पास साइकोलॉजी में मास्टर्स डिग्री (C.U.N.Y.) और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री है. वे न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के सदस्य रह चुके हैं और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस में एक सम्मानित स्पेशल एजेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में, वे देश के सबसे सफल पॉडकास्टर्स में से एक हैं, जिसे वे देश की सेवा के लिए छोड़ने को तैयार हैं. हमारे नए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी और निदेशक काश पटेल के साथ काम करते हुए अमेरिका में न्याय, कानून और व्यवस्था को जल्द ही बहाल किया जाएगा. ट्रम्प की घोषणा के बाद, बोंगिनो ने एक्स पर लिखा, "धन्यवाद, राष्ट्रपति महोदय, अटॉर्नी जनरल बोंडी और निदेशक पटेल."

चुनाव से पहले ट्रंप का लिया था इंटरव्यू

बोंगिनो तीन बार कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने पिछले चुनाव से पहले अपने पॉडकास्ट 'द डैन बोंगिनो शो' में राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू भी लिया था. 2018 में बोंगिनो ने कहा था, "मेरा जीवन अब उदारवाद का विरोध करने पर केंद्रित है. उनकी छवि एक तेजतर्रार और आक्रामक राजनीतिक टिप्पणीकार की रही है. वह ट्रम्प के आलोचकों पर अक्सर पलटवार करते हैं, जिनमें प्रसिद्ध हॉरर लेखक स्टीफन किंग के साथ उनका लंबे समय से चला आ रहा विवाद भी शामिल है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख