याह्या सिनवार के बाद कौन संभालेगा हमास की कमान? दावेदारों में खालिद मशाल का नाम सबसे ऊपर
हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद अब हमास का नेतृत्व कौन करेगा? इसकी चर्चाएं इस समय काफी तेज है. लेकिन इस बीच हमास का नेतृत्व करने वालों के नाम की भी जानकारी सामने आ चुकी है. लिस्ट में सबसे मजबूत दावेदार खालिद मशाल को माना जा रहा है.कहा जा रहा है कि याह्या की मौत के बाद हमास के नेतृत्व के लिए खालिद मशाल को चुना जा सकता है.

इजराइली हमले के दौरान हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई. अब इस हमले के बाद एक सवाल सामने आता है कि आखिर याह्या सिनवार की मौत के बाद अब हमास का नेतृत्व कौन करेगा? जानकारों के अनुसार सिनवार की मौत के बाद खालिद मेशाल हमास का नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है. लेकिन इस लिस्ट में खालिद मशाल के साथ-साथ अन्य नाम भी शामिल है.
दावेदारों की लिस्ट में सिनवार का भाई मोहम्मद सिनवार का नाम भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि हमास का नेतृत्व करने के लिए उसे भी चुनने पर फैसला किया जा सकता है. यदि याह्या के भाई को चुना जाता है तो वह अपने भाई जैसे तेवर और बर्ताव को जारी रख सकता है. इस संबंध में अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद सिनवार भी अपने भाई के जैसा ही कट्टर विचारधारा रखने वाला व्यक्ति है. लेकिन खालिद मशाल के नाम की चर्चा सबसे तेज है.
सुसाइड बॉम्बर्स का था मास्टरमाइंड
साल 1994 जब हमास की स्थापना हुई थी. इसके बाद से ही सुसाइड बॉम्बर बनने की शुरुआत हुई थी. कहा जाता है कि इन सुसाइड बॉम्बर के पीछे खालिद मशाल का हाथ होता था. मास्टरमाइंड के रूप में उसे देखा जाता है. अब तक कुवैत, जॉर्डन, कतर और सीरिया में रहकर खालिद हमास की कमान संभाल चुका है. हालांकि 2017 में ये जिम्मेदारी हमास समूह ने हनिया को संगठन की जिम्मेदारी दी थी. बावजूद इसके उसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. साल 1992 में उसने पोलित ब्यूरो का संस्थापक भी रह चुका है.