कौन है 'कोकीन लॉयर' दीपक पराड़कर? जानें कनाडा में किन आरोपों के चलते हुआ गिरफ्तार
कनाडा के प्रसिद्ध कोकीन लॉयर' दीपक पराड़कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसे गवाह की हत्या में भूमिका निभाई, जो उनके मुवक्किल और पूर्व ओलंपिक एथलीट रयान वेडिंग के खिलाफ गवाही देने वाला था. अब उन्हें अमेरिका को सौंपा जाएगा.
कनाडा के प्रसिद्ध कोकीन लॉयर' दीपक पराड़कर को कनाडाई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें अमेरिका को सौंपा जाएगा. अमेरिकी आरोप के अनुसार, पराड़कर पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसे गवाह की हत्या में भूमिका निभाई, जो उनके मुवक्किल और पूर्व ओलंपिक एथलीट रयान वेडिंग के खिलाफ गवाही देने वाला था. मामला सामने आते ही पराड़कर का नाम अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है.
दीपक पराड़कर कानूनी जगत में अपने हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स विशेषकर ड्रग माफिया से जुड़े मामलों के कारण पहले से ही चर्चा में रहते थे. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वे खुद को अक्सर ‘कोकीन लॉयर’ कहकर प्रमोट करते दिखाई देते थे. अब इसी प्रोफ़ाइल की वजह से वे बड़े विवाद के केंद्र में आ गए हैं.
कौन हैं दीपक पराड़कर?
दीपक पराड़कर कनाडा के एक जाने-माने डिफेंस लॉयर हैं, जिन्होंने कई हाई-रिस्क ड्रग मामलों में अभियुक्तों का बचाव किया. सोशल मीडिया पर वे अपने उन मुवक्किलों की तस्वीरें पोस्ट करते थे, जिन्हें ड्रग्स के मामलों में बरी कराया जाता था. यही कारण था कि उन्हें स्थानीय मीडिया और ऑनलाइन समुदायों में ‘कोकीन लॉयर’ के नाम से जाना जाने लगा. उनकी इसी पहचान ने अब उन्हें एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराध केस में लाकर खड़ा कर दिया है.
गवाह की हत्या में दी थी सलाह
अमेरिका का आरोप है कि पराड़कर ने रयान वेडिंग को सलाह दी थी कि यदि गवाह की हत्या कर दी जाए, तो उसे अमेरिका नहीं भेजा जा सकेगा. यह सलाह उस समय दी गई जब दोनों कोलंबिया के एक रेस्टोरेंट में मिले थे. जनवरी 2025 में कोलंबिया में एफबीआई के गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके सिर में पांच गोलियां मारी गई थीं. अधिकारियों का कहना है कि हत्या से पहले वेडिंग ने एक कनाडाई क्राइम न्यूज वेबसाइट को भुगतान कर गवाह और उसकी पत्नी की तस्वीरें पोस्ट करवाई थीं ताकि उनका ठिकाना पता लगाया जा सके.
कौन है रयान वेडिंग?
रयान वेडिंग कनाडा का एक पूर्व ओलंपिक स्नोबोर्डर है, बाद में मेक्सिको से ड्रग्स तस्करी करने के आरोप में एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में वो शामिल हो गया. साल 2024 में उसकी कोकीन की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. अमेरिक के अनुसार, वेडिंग पर आरोप था कि उसने विशाल ड्रग नेटवर्क संचालित किया और पराड़कर इसका महत्वपूर्ण हिस्सा थे.





