कौन है 31 साल की सुंदरी लॉरा लूमर, जिसके प्यार में पड़े डोनाल्ड ट्रंप!
US President Chunav: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर राजनीतिक गलियारों में अफवाहें तेजी से उड़ना शुरू हो गई है, इस बीच 31 साल की नेता लॉरा लूमर को लेकर अफेयर को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. तो आइए जानते हैं आखिर कौन है ये महिला?

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर राजनीतिक गलियारों में अफवाह उड़ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि 31 साल की नेता लॉरा लूमर के साथ उनका कुछ अफेयर चल रहा है और वह अपनी पत्नी को तलाक देने जा रहे है. इसके साथ ही अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम मोड़ पर है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ये बात अपनी 31 साल की समर्थन लौरा लूमर को लेकर कही, बता दें कि एक दिन पहले यानी 13 सितंबर को लूमर ने कमला हैरिस को लेकर बात एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, कमला राष्ट्रपति बनी तो पूरा व्हाइट हाउस करी की तरह महकेगा. पश्चिमी देशों में करी को भारत की पहचान माना जाता है. उसके इस नस्लभेदी बयान की न सिर्फ डेमोक्रेटिक पार्टी बल्कि ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने भी निंदा की है.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब लौरा ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी उस पर नस्लभेदी और गलत जानकारियां फैलाने के आरोप लगे हैं. इसके बावजूद वे ट्रम्प की हर कैंपेन में मौजूद रहती हैं. स्टोरी में जानिए लौरा लूमर कौन है, वो कैसे ट्रम्प की कैंपेन का चेहरा बनी.
डोनाल्ट ट्रंप और नेता लॉरा लूमर के अफेयर को लेकर अफवाह
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ट ट्रंप और उनकी पत्नी के बीच मनमुटाव चल रह रहा है ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के बाद अलग भी सकते हैं वजह है ट्रंप का उनका रिपब्लिकन पार्टी की 31 साल की कार्यकर्ता लॉरा लूमर के साथ अफेयर के चर्चे. आपको बता दें कि मेलानिया को ट्रंप के साथ आखिरी बार जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में देखा गया था. तब से ट्रंप के साथ वह किसी भी मौके पर दिखाई नहीं दी.