Begin typing your search...

दो देशों की सीरियस बातचीत में कहां से आ गया मोजा? ट्रंप ने ले ली जेडी वेंस की मौज | Video

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन से मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोज़ों का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने हरे शेमरॉक डिज़ाइन वाले क्रीम रंग के मोज़ों पर टिप्पणी की, जिसे सुनकर सभी हंस पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो देशों की सीरियस बातचीत में कहां से आ गया मोजा? ट्रंप ने ले ली जेडी वेंस की मौज | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 13 March 2025 2:34 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोज़ों को लेकर मजाक किया. इस मज़ाकिया लम्हे ने बैठक के माहौल को लाइट कर दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प का ध्यान वेंस के क्रीम रंग के मोजों और उन पर बने हरे शेमरॉक डिज़ाइन की ओर चला गया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह मुद्रास्फीति जैसे गंभीर मुद्दे पर बात कर रहे थे, लेकिन वेंस के मोज़े देखकर उनका ध्यान भंग हो गया.

ट्रंप ने मज़ाकिया अंदाज में पूछा, "मुझे ये मोज़े बहुत पसंद हैं, इन मोज़ों में क्या है? मैं अपना ध्यान केंद्रित रखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं VP के मोज़ों से बहुत प्रभावित हूं." इसके बाद वहां मौजूद लोग हंस पड़े.

जेडी वेंस ने आयरिश-अमेरिकी संबंधों पर दिया जोर

बैठक से पहले जेडी वेंस ने आयरिश-अमेरिकी संबंधों की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस नाश्ते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता के गहरे संबंधों की याद दिलाना है. वेंस ने अपने मोज़ों के संदर्भ में मज़ाक करते हुए कहा कि अगर ट्रम्प की नज़र उन पर पड़ी, तो प्रधानमंत्री मार्टिन को उनके समर्थन में बोलना होगा.

लोगों का आया रिएक्शन

इस हल्के-फुल्के लम्हे ने न केवल बैठक को खुशनुमा बना दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना. लोगों ने इसे ट्रम्प की मज़ाकिया शैली और अमेरिका-आयरलैंड संबंधों के सौहार्दपूर्ण माहौल के प्रतीक के रूप में देखा. विवेक रामास्वामी के पैरोडी अकाउंट ने लिखा, "ट्रंप मोज़े का इस्तेमाल ध्यान भटकाने के लिए क्यों कर रहे हैं, और पांच कारण कि यह रणनीति लोकतंत्र के लिए ख़तरा क्यों है." ये अगली हेडलाइन होगी. वहीं एक और यूजर ने लिखा, "जेडी, क्रेजी पैटर्न वाले मोज़े अब चलन से बाहर हो चुके हैं. आप अपने पारंपरिक पैटर्न और रंगों पर वापस लौट जाएं."

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख