Begin typing your search...

कमला हैरिस से कहां हुई चूक? ट्रंप को पागल कहना पड़ा भारी, राष्ट्रपति चुनाव में हार की बड़ी वजह आई सामने

कमला ने बताया कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्होंने शांतिपूर्वक सत्ता ट्रांसफर करने की बात भी की. पॉलिटिक्स के शीर्ष पर पहुंचने में कमला हैरिस फ़ैल हो गईं. इस हार के बाद अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का उनका सपना भी टूट गया. आइये जानते हैं कि आखिर कमला हैरिस से कहां पर चूक हुई.

कमला हैरिस से कहां हुई चूक? ट्रंप को पागल कहना पड़ा भारी, राष्ट्रपति चुनाव में हार की बड़ी वजह आई सामने
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 7 Nov 2024 1:05 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई और कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने इस हार को सार्वजानिक रूप से स्वीकार कर लिया और समर्थकों से निराश नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि 'मैं उस लड़ाई को स्वीकार नहीं करती जिसने इस अभियान को बढ़ावा दिया.'

कमला ने बताया कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्होंने शांतिपूर्वक सत्ता ट्रांसफर करने की बात भी की. पॉलिटिक्स के शीर्ष पर पहुंचने में कमला हैरिस फ़ैल हो गईं. इस हार के बाद अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का उनका सपना भी टूट गया. आइये जानते हैं कि आखिर कमला हैरिस से कहां पर चूक हुई.

महिला ओबामा नहीं बन सकीं कमला

एक दशक से भी अधिक समय पहले एक पत्रकार ने कमला हैरिस को 'महिला ओबामा' कहा था. हालांकि, भारतीय और जमैका के अप्रवासी दंपति की बेटी कमला हैरिस पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उपलब्धियों की बराबरी करने में विफल रहीं. हैरिस अमेरिकी राजनीति में शीर्ष मुकाम हासिल करने में असफल रहीं.

मतदाताओं में असंतोष

कमला हैरिस खुद को मतदाताओं के बीच यह विश्वास दिलाने में भी फ़ेल हो गईं कि वह व्यापक आर्थिक चिंता के बीच परिवर्तन ला सकती हैं. 2024 में अमेरिकी जनता को महंगाई, बेरोजगारी, या धीमी अर्थव्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. आर्थिक मुद्दे अक्सर चुनावी हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

जो बाइडेन के विरोध ने पहुंचाया नुकसान

बहस में ख़राब प्रदर्शन के बाद जो बाइडेन राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो गए थे. इसके बाद वोटिंग और जांच किए बिना ही कमला को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना दिया गया. उन्होंने गर्भपात के अधिकारों के लिए महिलाओं को एकजुट किया. साथ ही कई आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके श्रमिक वर्ग के मतदाताओं को एकजुट किया. इसके अलावा टेलर स्विफ्ट सहित कई सेलेब्रिटीज़ से एंडोर्समेंट कराया. इतने कैंपेन के बाद भी वह जो बाइडेन के खिलाफ लोगों के विरोध को नहीं चेंज कर सकी.

ट्रंप की बुराई करना पड़ा भारी

हैरिस ने इस चुनाव को जीतने के लिए ट्रंप को नीचा दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के खतरों की बात बताई. उन्होंने ट्रंप को पागल और अस्थिर तक बता दिया था. ट्रंप के खिलाफ चलाया गया अभियान ही हैरिस के पीछे पड़ गया. ये उनके हार की बड़ी वजह मानी जा रही है.

अगला लेख