क्या है 'घोस्ट गन', यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO की हत्या में हुआ था इस्तेमाल
अमेरिका में हाल ही में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या कर दी गई थी. वहीं अब इस मामले में पुलिस को गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से 'घोस्ट गन' मिली है. इसकी चर्चा काफी तेज है आखिर घोस्ट गन है क्या?

यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की चार दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने 26 साल के संदिग्ध लुइगी मैंगियोन को गिरफ्तार किया था. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी के पास से 'घोस्ट गन' मिली है.
आपको बता दें कि यह एक ऐसी गन है जिस असल में 3डी प्रिंटर की मदद से बनाया जाता है. यह उन पारंपारिक हथियारों से काफी अनोखा होता है. साथ ही अनट्रेसएबल होती है.
ऐसे किया जाता है तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 'घोस्ट गन' ऐसी गन होती हैं जिन्हें बिना सीरियल नंबर के तैयार किया जाता है. हालांकि इस कारण से इसे ट्रेस कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसे 3डी प्रिंटर की से कई धातुओं और प्लास्टिक पुर्जों को जोड़कर तैयार किया जाता है. इसे अमेरिका का कट्टा भी कहा जाता है. इसके पीछे का कारण ये है कि इसे पहले शौक के तौर पर हथियार बनाने वाले लोग अपने पास रखा करते थे. लेकिन अब यह अपराधियों के बीच भी काफी फेमस हो चुकी है.
अब तक इतने हजार गन हो चुकी जब्त
बता दें कि साल 2022 में अमेरिका न्याय विभाग ने 25,78 घोस्ट गन जब्त कर चुकी हैं. अगर इस आंकड़ें को 2016 से देखा जाए तो यह 2016 के आंकड़ों में 1,300 प्रतिशत ज्यादा थे. वहीं साल 2017 से 2021 के बीच करीब 38 हजार घोस्ट गन बरामद की गई है. अमेरिका में अपराधियों के बीच इसका काफी इस्तेमाल होता है. ऐसा इसलिए क्योंकी इसे ट्रेस कर पाना मुश्किल होता है, जो एक बड़ी समस्या है.
सरकार ने उठाए थे जरूरी कदम
हालांकि अमेरिका में इस गन की पॉपुलैरिटी को बढ़ता देख बाइडेन सरकार ने इसे कंट्रोल करने की काफी कोशिश भी की थी. बता दें कि साल 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नए नियम लागू किए थे. इस कानून के तहत इन गनों पर सीरियल नंबर और जो उसे खरीद रहा है. उसके बैकग्राउंड चेकिंग को जरूरी किया गया था. लेकिन इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिस पर अभी भी आखिरी फैसला आना बाकी है.