Begin typing your search...

क्या होता है फ्लैशओवर, जिसकी चपेट में आया स्विट्जरलैंड का मशहूर स्की रिसॉर्ट? मातम में बदल गया नए साल का जश्न

स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन स्थित मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रान्स-मोंटाना में नए साल की पार्टी के दौरान भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. ले कॉन्स्टेलेशन बार में सैकड़ों लोग जश्न मना रहे थे, तभी अचानक आग बेकाबू हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 40 से 47 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि करीब 115 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक आग की वजह ‘फ्लैशओवर’ हो सकती है, जिसमें बंद जगह में अचानक सब कुछ एक साथ जल उठता है. प्रशासन ने इसे दुर्घटना बताया है, आतंकवाद से इनकार किया गया है.

क्या होता है फ्लैशओवर, जिसकी चपेट में आया स्विट्जरलैंड का मशहूर स्की रिसॉर्ट? मातम में बदल गया नए साल का जश्न
X
( Image Source:  X: @vegasyx )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Jan 2026 11:50 AM

स्विट्जरलैंड के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में नए साल की पार्टी के दौरान एक भयानक आग लग गई, जिसने खुशी के उस पल को गम में बदल दिया. यह घटना स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन में स्थित क्रान्स-मोंटाना नाम के खूबसूरत अल्पाइन रिसॉर्ट में हुई. यहां का ले कॉन्स्टेलेशन बार नए साल का जश्न मनाने वालों से पूरी तरह भरा हुआ था. बार में सैकड़ों लोग मस्ती कर रहे थे, जब अचानक आग लग गई और सब कुछ तेजी से बेकाबू हो गया.

पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, इस भयानक हादसे में मरने वालों की संख्या लगभग 40 से 47 तक बताई जा रही है, और करीब 115 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत बहुत गंभीर है. घायलों में ज्यादातर को गंभीर जलन लगी है, और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. कुछ घायलों को हेलीकॉप्टर से दूर के बड़े अस्पतालों में ले जाया गया, क्योंकि स्थानीय अस्पताल पूरी तरह भर गए थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्या होता है फ्लैशओवर?

जांच करने वाले अधिकारियों का मानना है कि इस आग की मुख्य वजह 'फ्लैशओवर' नाम की एक खतरनाक घटना हो सकती है. फ्लैशओवर क्या होता है? इसे आसान शब्दों में समझें तो – जब किसी बंद जगह में आग लगती है, तो गर्म गैसें ऊपर छत की तरफ उठती हैं और दीवारों पर फैल जाती हैं. इससे कमरे का तापमान बहुत तेजी से बढ़ जाता है. एक बार जब तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है, तो कमरे में मौजूद सभी जलने वाली चीजें- जैसे फर्नीचर, कपड़े, सजावट की सामग्री अचानक एक साथ जल उठती हैं. इससे पूरा कमरा कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर जाता है, और बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है. अमेरिका की नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के मुताबिक, फ्लैशओवर में कमरे की कोई भी चीज सुरक्षित नहीं रहती सब कुछ आग की चपेट में आ जाता है. एक फायर एक्सपर्ट ने बताया कि यह ऐसा होता है जैसे पूरा कमरा एक साथ जलने लगे.

चल रही है अभी जांच

वैलिस कैंटन की अटॉर्नी जनरल बीट्रिस पिलौड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी कई बातें साफ नहीं हैं, और कई संभावनाओं की जांच चल रही है. लेकिन मुख्य संदेह फ्लैशओवर पर है, जिसने अचानक तेज धमाके जैसे हालात पैदा किए और आग को और भयानक बना दिया. कई गवाहों के बयान लिए गए हैं, और कुछ मोबाइल फोन भी सबूत के तौर पर जब्त किए गए हैं. घटना का सही क्रम अभी पता नहीं चला है, इसलिए जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा.

आतंकवाद से जुड़ा नहीं है मामला

अधिकारियों ने साफ कहा है कि यह हादसा आतंकवाद से जुड़ा नहीं है यह एक दुर्घटना लग रही है. आपातकालीन सेवाओं ने रात भर मेहनत की. कई एम्बुलेंस, बचाव हेलीकॉप्टर और बड़ी संख्या में बचाव कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निकाला और इलाके को सुरक्षित किया। ले कॉन्स्टेलेशन बार काफी बड़ा था, जहां सैकड़ों लोग आराम से बैठ सकते थे, और नए साल की रात यह जश्न मनाने वालों से खचाखच भरा था। ज्यादातर लोग युवा थे, और कई पर्यटक भी शामिल थे. अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान की पूरी जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि फोरेंसिक टीम घटनास्थल और सबूतों की जांच कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और ज्यादा सामने आएंगी. यह हादसा स्विट्जरलैंड के लिए बहुत बड़ा सदमा है, और पूरे देश में शोक की लहर है.

अगला लेख