Begin typing your search...

'हमने गलतियां कीं', नए वीजा प्रतिबंधों पर ट्रूडो ने दी सफाई, कहा - लोगों ने सिस्टम का गलत फायदा उठाया

जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उनकी सरकार कनाडा के आव्रजन कार्यक्रमों में खामियों को दूर करने के लिए और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ सकती थी, उन्होंने कहा, 'हमने कुछ गलतियां कीं,' और फिर विस्तार से बताया कि कैसे कुछ "बुरे लोग" कमजोर और असुरक्षित अप्रवासियों का शोषण कर रहे थे.

हमने गलतियां कीं, नए वीजा प्रतिबंधों पर ट्रूडो ने दी सफाई, कहा - लोगों ने सिस्टम का गलत फायदा उठाया
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Nov 2024 11:20 AM IST

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कनाडा की नई इमिग्रेशन सीमा के पीछे के तर्क को स्पष्ट करते हुए यह स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने कुछ गलतियां की हैं. 7 मिनट के YouTube वीडियो में, ट्रूडो ने कनाडा के इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे कुछ नकारात्मक तत्वों ने सिस्टम का दुरुपयोग किया.

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ गलतियां कीं,' और फिर विस्तार से बताया कि कैसे कुछ "बुरे लोग" कमजोर और असुरक्षित अप्रवासियों का शोषण कर रहे थे. ये लोग उन अप्रवासियों को निशाना बना रहे थे जो नौकरियों, डिप्लोमाओं और नागरिकता के आसान रास्तों के वादों के साथ आकर्षित हो रहे थे, वादे जो कभी पूरे नहीं होते.



यह स्वीकारोक्ति, कनाडा के इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है, जिसमें ट्रूडो सरकार ने यह मान्यता दी कि कुछ असंगत गतिविधियों और शोषण के कारण सिस्टम को नुकसान हुआ है. ट्रूडो का यह बयान इमिग्रेशन पॉलिसी में कठोरता और सुधार लाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो कुछ कानूनी खामियों और धोखाधड़ी के मामलों को संबोधित करने के लिए जरूरी है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आगे यह बताया कि कनाडा की इमिग्रेशन प्रणाली को कैसे कुछ 'बुरे अभिनेताओं' ने प्रभावित किया है, जिनमें नकली कॉलेज और बड़े निगम शामिल हैं, जिन्होंने महामारी के बाद बढ़ी हुई श्रमिक मांग का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि हालांकि इस प्रणाली को श्रमिकों और छात्रों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि कुछ लोगों ने इसे अपने लाभ के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया. ट्रूडो ने कहा, 'कई कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों का शोषण कर रहे हैं.'

कैसी है आव्रजन योजना?

जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की नई आव्रजन योजना को "सीधी और सरल" बताते हुए कहा कि इसमें "आवश्यक कौशल वाले" स्थायी निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और निर्माण श्रमिकों जैसी श्रेणियां शामिल हैं. नई योजना के तहत, कनाडा में स्थायी निवासियों की संख्या में कटौती की जाएगी.

2025 तक इसका लक्ष्य 395,000 स्थायी निवासियों तक पहुंचना है, जो इस वर्ष के अनुमानित 485,000 से लगभग 20% कम है. इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और विदेशी श्रमिकों सहित अस्थायी प्रवासियों की संख्या में भी कटौती की जाएगी. 2025 और 2026 तक उनकी वार्षिक संख्या घटकर 446,000 रह जाएगी, और 2027 तक केवल 17,400 नए गैर-स्थायी निवासियों की उम्मीद की जा रही है.

अगला लेख