वॉलमार्ट कंपनी ने हिंदू भावनाओं को पहुंचाया ठेस, अंडरवियर और चप्पलों पर छापी भगवान गणेश की तस्वीर
सोशल मीडिया पर हिन्दू अनुनानियों की भावना को उस वक़्त ठेस पहुंची जब अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स जैसे अंडरगारमेंट्स, चप्पल और स्विमसूट में भगवान गणेश की तस्वीर देखने को मिली.

अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स जैसे अंडरगारमेंट्स, चप्पल और स्विमसूट में भगवान गणेश की छवि छपने से नाराजगी फैल गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वॉलमार्ट वेबसाइट के प्रोडक्ट्स पर छपे भगवान गगणेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया और वॉलमार्ट पर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक कंपनी प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सुनो!! वॉलमार्ट द्वारा भगवान गणेश को अंडरवियर और कैजुअल वियर पर दिखाना हिंदुओं के प्रति बेहद अपमानजनक है. देवता फैशन स्टेटमेंट नहीं हैं उनका गहरा आध्यात्मिक महत्व है. कृपया धार्मिक प्रतीकों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस प्रोडक्ट लाइन पर फिर से विचार करें.'
हिंदुओं के श्रद्धा को अपमानित करती है
हिंदू-अमेरिकियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इस घटना की अपमानजनक दुरुपयोग के रूप में आलोचना की. जिन्होंने अपने बयान में कहा, 'डिअर वॉलमार्ट: अनादर फैशनेबल नहीं है. गणेश जैसे हिंदू देवता दुनिया भर में एक अरब से अधिक अनुयायियों के लिए गहरा आध्यात्मिक महत्व रखते हैं. पवित्र छवि वाली चप्पलें और स्विम सूट जैसी प्रोडक्ट्स उस श्रद्धा को अपमानित करती हैं जिसके साथ इन प्रतीकों को रखा जाता है. हमने औपचारिक रूप से वॉलमार्ट से कॉन्टैक्ट किया है और इन प्रोडक्ट्स पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है. हम आपसे सम्मान और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के लिए खड़े होने का आह्वान करते हैं.'
बेहद अपमानजनक है
हालांकि हिंदू भगवान की तस्वीरों के कथित असंवेदनशील उपयोग के लिए वॉलमार्ट की आलोचना करने वाले पोस्ट के कुछ दिनों बाद इस तरह आइटम वेबसाइट पर नहीं पाए गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह पहली बार नहीं है कि सांस्कृतिक अज्ञानता ने आक्रोश फैलाया है. चप्पल और अंडरवियर जैसी वस्तुओं पर भगवान गणेश का तस्वीरें बनाना लाखों भक्तों के लिए बेहद अपमानजनक है. ब्रांडों को यह समझने की जरूरत है कि सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करना ऑप्शनल नहीं है - यह जरुरी है.'