Begin typing your search...

क्या है अमेरिका का 'मिस्ट्री वेपन' जिसने वेनेजुएला की सेना को कर दिया धाराशायी, मुट्ठी भर सैनिकों के सामने विरोधी नहीं उठाए पाए हथियार

अमेरिका ने वेनेजुएला में जिन हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल किया, वे आधुनिक हथियार भारत की सेना की ताकत भी हैं. वेनेजुएला की घटना यह दिखाती है कि भविष्य की जंग तकनीक से लड़ी जाएगी और भारत इस दौड़ में पीछे नहीं है. Apache, Chinook, Rafale, ड्रोन और स्वदेशी रक्षा परियोजना भारत को एक मजबूत सैन्य शक्ति बनाती हैं. जानिए उन हथियारों की खासियत.

क्या है अमेरिका का मिस्ट्री वेपन जिसने वेनेजुएला की सेना को कर दिया धाराशायी, मुट्ठी भर सैनिकों के सामने विरोधी नहीं उठाए पाए हथियार
X

वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया. इस ऑपरेशन में एक रहस्यमयी मिस्ट्री वेपन का इस्तेमाल हुआ, जिसने वेनेजुएला की मजबूत मानी जाने वाली सेना को भी लगभग धाराशायी कर दिया. सिर्फ मुट्ठी भर सैनिकों के सामने विरोध करने की हिम्मत नहीं रह गई और सैनिकों को अचानक उल्टियां आने लगीं, नाक से खून निकलने लगे, शरीर और मन दोनों पर अजीब असर देखा गया. क्या है अमेरिका के मिस्ट्री वेपन का रहस्य?

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार यह हथियार सोनिक या डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (Directed Energy Weapon) हो सकता है, जिसे बिना पारंपरिक बम या गोली के ही दुश्मन को अस्थायी रूप से बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया हो. इस घटना ने दुनिया के लिए एक चेतावनी भेजी कि भविष्य की जंग तकनीक आधारित और अत्याधुनिक हथियारों से लड़ी जाएगी, और ऐसे हथियार अब केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि कई देशों की रिसर्च लैब्स में विकसित किए जा रहे हैं.

वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस ऑपरेशन में अमेरिका ने अपने सबसे आधुनिक और घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिनमें स्टेल्थ फाइटर जेट, अटैक हेलीकॉप्टर, ड्रोन और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम शामिल बताए जा रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कई हथियार भारत की सेना के पास भी मौजूद हैं, जो भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और राजनीतिक क्षमता को दर्शाते हैं.

अमेरिका के मिस्ट्री वेपन

1. F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट

एफ-35 फाइटर जेट सबसे आधुनिक अमेरिकी लड़ाकू विमान माना जाता है. इसकी रडार से छिपने की क्षमता है और यह स्टेल्थ फाइटर जेट है. सटीक बमबारी और हमले कर सकता है. अमेरिका ने इन जेटों को वेनेजुएला में रात और दिन दोनों में ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल किया.

2. CH-47F और MH-47 Chinook हेलीकॉप्टर

यह भारी लदान और सैनिकों को त्वरित तरीके से दुश्मन इलाके में उतारने के लिए उपयोगी है. अमेरिका ने इन हेलीकॉप्टरों से विशेष बलों (Special Forces) को वेनेजुएला में तैनात किया था.

3. Boeing AH-64 Apache

यह अटैक हेलीकॉप्टर है. निचली ऊंचाई पर दुश्मन ठिकानों, बंकरों और ठोस लक्ष्यों पर मिसाइल और मशीन-गन से हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर सटीक एयर-टू-ग्राउंड हथियारों के साथ सक्षम होता है.

4. अन्य अमेरिकी एयरक्राफ्ट और ड्रोन

अमेरिकी ज्वाइंट आपरेशन में कई प्रकार के विमान और ड्रोन (जैसे F-22 रैप्टर, Super Hornet, Growler) भी शामिल थे, जो निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, और समर्थन मिशनों के लिए उद्देश्य से इस्तेमाल किए गए थे.

5. मिस्ट्री वेपन/सोनिक एनर्जी हथियार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला सैनिकों ने दावा किया है कि अमेरिका ने एक बहुत ही उच्च-तकनीकी हथियार भी प्रयोग किया जिससे सैनिकों को चक्कर, उल्टियां और रक्तस्राव जैसे प्रभाव महसूस हुए. ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक सोनिक या directed energy weapon हो सकता है. हालांकि, वेनेजुएला के दावे का अमेरिकी सरकार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

6. भारत के लिए इसके मायने

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई यह दिखाती है कि भविष्य की जंग तकनीक से लड़ी जाएगी और भारत इस दौड़ में पीछे नहीं है. Apache, Chinook, Rafale, ड्रोन और स्वदेशी रक्षा परियोजनाएं भारत को एक मजबूत सैन्य शक्ति बनाती हैं. वर्तमान भारतीय रक्षा तंत्र व शोध संस्थान ऐसे कई अहम परियोजनाओं पर काम कर रही है. भारत में ऑपरेशन सिंदूर में जिस सैन्य ताकत का प्रदर्शन मई 2025 में किया था, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया था.

India Newsअमेरिका
अगला लेख