Begin typing your search...

चले थे लूटने और खुद का घर लुटा बैठे! ट्रम्प के टैरिफ 'रार' से डूबा अमेरिकी शेयर बाजार, अरबपतियों को भारी नुकसान

Trump Tariff War: अरबपतियों की संपत्ति में यह गिरावट ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी एकल-दिवसीय गिरावट है और कोविड-19 महामारी के चरम के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. एक्सपर्ट्स इसे लेकर चेतावनी दे रहे हैं और कह रहे कि अगर ट्रम्प नहीं रुके तो अमेरिकी मंदी की और बढ़ सकता है.

चले थे लूटने और खुद का घर लुटा बैठे! ट्रम्प के टैरिफ रार से डूबा अमेरिकी शेयर बाजार, अरबपतियों को भारी नुकसान
X
Trump Tariff War
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 5 April 2025 11:06 AM IST

Trump Tariff War: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ को लेकर रूख अमेरिका और उसके बाजार को हिलाकर रख दिया है. अमेरिकी शेयर बाजार का हाल कोरोना जैसा हो गया है. ट्रम्प के व्यापक टैरिफ की घोषणा के बाद गुरुवार को विश्व के 500 सबसे धनी व्यक्तियों को सामूहिक रूप से 208 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिसमें अमेरिका के मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक के मार्क ज़करबर्ग और अमेज़ॅन डॉट कॉम इंक के जेफ़ बेजोस सबसे ज़्यादा घाटे में हैं.

बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले 11 महीनों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है. एक ही दिन में बाजार में 5.4 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा हो गया. कोरोना के बाद अमेरिका के लिए मार्च 2020 के बाद से अपने सबसे खराब दिन रहा. टॉप की कंपनी एनवीडिया कॉर्प और एप्पल इंक. में कम से कम 7% की गिरावट आई, जबकि टेस्ला इंक. में 10% की गिरावट आई. शेयर बाजार ने पिछले दो सत्रों में 11% की गिरावट दर्ज की है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है.

और भी भयावह हो सकती है स्थिति

अमेरिकी स्टॉक एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्थिति अभी और भी भयावह आने वाला है. अमेरिका का शेयर बाजार खून बह रहा है. इस बढ़ते व्यापार युद्ध से अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा सकती है. ये भारी गिरावट चीन के 34% टैरिफ के एलान के बाद देखने को मिला है. मार्च में अमेरिकी नौकरी की वृद्धि पहले के अनुमान से अधिक रही और बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई, जो अर्थव्यवस्था के व्यापक टैरिफ से प्रभावित होने से पहले एक स्वस्थ श्रम बाजार की ओर इशारा करती है.

अरबपतियों को भारी नुकसान

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, आधे से ज़्यादा अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखी गई, जिसकी औसत गिरावट 3.3 प्रतिशत रही. सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वालों में अमेरिकी अरबपति शामिल हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को डॉलर के लिहाज से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, मेटा के शेयर में 9 प्रतिशत की गिरावट के कारण उनकी कुल संपत्ति में 17.9 बिलियन डॉलर की गिरावट आई.

इस गिरावट ने बेजोस की संपत्ति से 15.9 बिलियन डॉलर का सफाया कर दिया, जिससे कंपनी का स्टॉक फरवरी के शिखर से 25 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का इस साल का घाटा अब 110 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है, जिसमें से 11 बिलियन डॉलर अकेले गुरुवार को ही खत्म हो गए.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख