Begin typing your search...

अलास्का में ट्रंप-पुतिन आमने-सामने! US राष्ट्रपति का साफ संदेश- 'पहले युद्ध खत्म, फिर कारोबार'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से महत्वपूर्ण बैठक के लिए रवाना हुए, जहां यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा की संभावना है. रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, 'पुतिन ट्रंप इकॉनमी में रुचि रखते हैं, लेकिन जब तक युद्ध खत्म नहीं होता, कारोबार नहीं होगा. उन्होंने यूक्रेन के भू-क्षेत्रीय फैसलों को पूरी तरह यूक्रेन पर छोड़ने की बात कही और चेतावनी दी कि बातचीत विफल होने पर गंभीर नतीजे होंगे.

अलास्का में ट्रंप-पुतिन आमने-सामने! US राष्ट्रपति का साफ संदेश- पहले युद्ध खत्म, फिर कारोबार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Aug 2025 11:14 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वाशिंगटन से एयर फ़ोर्स वन में सवार होकर अलास्का के लिए रवाना हुए, जहां उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली है. इस हाई-प्रोफ़ाइल बैठक का मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित युद्धविराम समझौता होगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह मुलाकात दोनों देशों के लिए रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है.

रवानगी से पहले ट्रंप ने संकेत दिए कि बैठक से सकारात्मक नतीजे आ सकते हैं. उन्होंने कहा, "He (Putin) is interested in the Trump economy." राष्ट्रपति ने आगे जोड़ा, "If we make progress, I will discuss it," यानी अगर प्रगति हुई तो रूस के साथ व्यापारिक संभावनाओं पर बात होगी, लेकिन साफ चेतावनी दी—“They are not doing business until they get the war stopped.”

यूक्रेन के मुद्दे पर ट्रंप का रुख

यूक्रेन के क्षेत्रीय विवादों पर ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला यूक्रेन का होगा। उन्होंने कहा, "Ukraine has to decide territory." रूस के लगातार हमलों पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, "Putin thinks that gives him strength in talks, I think it hurts him." उन्होंने यह भी जोड़ा, "I think they're trying to negotiate." संभावित परिणामों पर सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने चेतावनी दी, 'There could be severe consequences." यह बयान इस मुलाकात के राजनीतिक और कूटनीतिक महत्व को और बढ़ा देता है.

हाई-लेवल डेलिगेशन के साथ रवाना हुए ट्रंप

इस यात्रा में ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हावर्ड लटनिक, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा- High stakes!!!'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख