Begin typing your search...

US Elections 2024: पहली बार फेल हुई द सिम्पसंस की भविष्यवाणी, कमला हैरिस नहीं बन पाईं राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. इस बीच द सिम्पसंस सीरीज चर्चा में है, क्योंकि उनकी भविष्यवाणी के अनुसार कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति घोषित किया गया था, लेकिन पहली बार यह बात गलत साबित हुई.

US Elections 2024: पहली बार फेल हुई द सिम्पसंस की भविष्यवाणी, कमला हैरिस नहीं बन पाईं राष्ट्रपति
X
( Image Source:  x- kirawontmiss )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2024 6:31 PM IST

फेमस एनिमेशन सीरीज़ द सिम्पसंस कई सालों से असल दुनिया की घटनाओं के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर से यह चर्चा में है. इस बार यह 2000 के फेमस एपिसोड बार्ट टू द फ्यूचर के बारे में है, जिसमें कहा गया था पर कमला हैरिस को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दिखाया गया था. अब जैसे ही यह खबर आई कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के चुनाव में जीत हासिल कर ली है. इसके बाद इंटरनेट पर एक पॉप कल्चर घटना की ओर इशारा किया, जिस पर कई लोग भरोसा करते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने के बारे में द सिम्पसंस की भविष्यवाणी इस बार गलत साबित होती दिख रही है. वहीं, चुनावों से पहले, सोशल मीडिया पर इस बात के दावों की बाढ़ आ गई थी कि शो की भविष्यवाणी सच होने वाली है, लेकिन चुनावों में ट्रम्प की आश्चर्यजनक पावर के चलते चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

6 नवंबर, 2024 को एक्स शेयर की गई एक वायरल पोस्ट में फैंस ने इस अंतर को पॉइंट आउट करने में देर नहीं लगाई. वहीं, कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि एनिमेटेड शो की भविष्यवाणी शायद पहली बार गलत हुई है.

जबकि बहुत मज़ाकिया ढंग से कहा कि द सिम्पसंस पहले भी गलत साबित हुए थे और यह एक असफल भविष्यवाणी का एक और मामला था. एक यूजर ने लिखा- "सिम्पसंस कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ट्रम्प और भी ज़्यादा मेहनत कर रहे हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "सिम्पसंस की टाइम ट्रैवल मशीन इस बार विफल हो गई."

क्या था बार्ट टू द फ्यूचर एपिसोड

बार्ट टू द फ्यूचर एपिसोड में लिसा सिम्पसन के इर्द-गिर्द घूमता है, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बजट संकट विरासत में मिलने के बाद राष्ट्रपति बन जाती है. इस एपिसोड में लिसा ओवल ऑफिस में खड़ी होकर भाषण देती है, जिसमें वह कहती है, "जैसा कि आप जानते हैं हमें राष्ट्रपति ट्रम्प से काफी बजट की कमी विरासत में मिली है." मोती के सामान के साथ लिसा का पर्पल कलर सूट, कमला हैरिस के पहने गए आउटफिट से मैच करता था. साल 2021 में कमला हैरिस ने इस आउटफिट में उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

अगला लेख