अमेरिकी चुनाव में कौन होगा Gen Z की पसंद? इन मुद्दों पर वोट डाल रहे युवा वोटर्स
अमेरिका में इस समय इलेक्शन जारी है. ऐसे में इस इलेक्शन में युवा पीढ़ी किन मुद्दों को रखते हुए वोट करने वाली है. कमला हैरिस या फिर डोनाल्ड ट्रंप किसे समर्थन मिल सकता है. जानकारी के अनुसार इस बार युवाओं का फोकस क्लाइमेट चेंज, सामाजिक न्याय, आर्थिक अवसर, स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर होगा.

अमेरिका में इस समय राष्ट्रपति चुने जाने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है. उपराष्ट्रति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबले की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन दोनों को जीत के लिए 270 वोटों की जरुरत है. वहीं इस बार के चुनाव में नई पीढ़ी का अहम रोल है. 41 मिलियन से अधिक सदस्यों की नई पीढ़ी अमेरिका में इस बार मतदान करने वाली है. ऐसे में युवा पीढ़ी का किन मुद्दों पर फोकस रहने वाला है. किन मुद्दों को लेकर इस बार के चुनाव में वोट करने वाली है. आइए जानते हैं.
यह पीढ़ी समाजिक जाग्रुक होने और नागरिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जानी जाते है. उनके मतदान पैटर्न की अगर बात की जाए तो इस बार क्लाइमेट चेंज, सामाजिक न्याय समेत कई मुद्दें शामिल होंगे. जिनपर फोकस रखते हुए किसी एक को वोट दिया जा सकता है.
क्या होंगे जेन जी के वोट करने के मुद्दे?
अगर मुद्दों को लेकर बात की जाए तो जेन जी का फोकस कई मुद्दें जैसे क्लाइमेट चेंज, सामाजिक न्याय, आर्थिक अवसर, स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच और छात्र ऋण राहत सहित कई प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. रुझानों जानकारी के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन सभी मुद्दों पर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. उसी प्रत्याशियों को वोट देने की संभावना अधिक है. वहीं इसमें कई युवा पीढ़ी की प्राथमिकताएं आर्थिक सहायताओं को भी पूरा करना है. वहीं जेन जी को रीप्रोडक्टिव हेल्थ, क्वालिटी एजुकेशन और सुरक्षा की परवाह है.
किसे मिल सकता है समर्थन?
कई रूझानों की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी भी सामने आती है कि उपराष्ट्रपि कमला हैरिस को जेन जी जरेशन के मतदाताओं खासकर महिलाओं का उन्हें समर्थन मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी रुझानों के अनुसार कमला हैरिस ने जेन जी जनरेशन के मतदाओं को बीच महत्वपूर्ण बढ़त बनाई हुई है. वहीं न्यू यॉर्क टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही वोटर्स महिला और पुरुषों में से ट्रंप को पुरुषों का समर्थन मिल सकता है.