Begin typing your search...

सिर्फ वे ही रूस को रोक सकते हैं, उनके पास वह पावर है... व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले यूक्रेन युद्ध पर बोले जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही रूस को मजबूर कर सकते हैं कि वह युद्ध रोके और शांति स्थापित करे. ज़ेलेंस्की की यह टिप्पणी ट्रंप से व्हाइट हाउस में होने वाली मुलाकात से पहले आई है. उन्होंने कहा कि शांति सिर्फ यूक्रेन के लिए नहीं, बल्कि पूरे यूरोप के लिए ज़रूरी है। meanwhile, ट्रंप और पुतिन की अलास्का वार्ता में कुछ प्रगति हुई, लेकिन युद्धविराम पर अंतिम समझौता नहीं हो सका.

सिर्फ वे ही रूस को रोक सकते हैं, उनके पास वह पावर है...  व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले यूक्रेन युद्ध पर बोले जेलेंस्की
X
( Image Source:  Sora )

Zelenskyy on Trump power : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास वह शक्ति है, जिससे रूस को युद्ध रोकने और शांति बहाल करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. ज़ेलेंस्की का यह बयान सोमवार को व्हाइट हाउस में होने वाली ट्रंप से उनकी मुलाकात से पहले आया है.

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, “रूस को केवल ताक़त के ज़रिए ही शांति के लिए मजबूर किया जा सकता है और राष्ट्रपति ट्रंप के पास वह ताक़त है.” इससे पहले उन्होंने वॉशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि कीथ केलॉग से मुलाक़ात की. बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति और सुरक्षा की दिशा में प्रतिबद्ध है. उन्होंने ज़ोर दिया कि 'यूक्रेन में शांति का मतलब है पूरे यूरोप में शांति.”



ज़ेलेंस्की ने की रूस की निंदा

ज़ेलेंस्की ने रूस की ओर से लगातार हो रहे हमलों की भी निंदा की और हाल ही में दो बच्चों की मौत का ज़िक्र करते हुए कहा कि रूस नागरिकों पर निशाना साध रहा है.


15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन के बीच हुई थी तीन घंटे तक लंबी बातचीत

यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब कुछ दिन पहले (15 अगस्त) ही अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच लगभग तीन घंटे लंबी बातचीत हुई थी. उस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर 'सकारात्मक प्रगति' की बात कही, लेकिन किसी अंतिम समझौते तक नहीं पहुंच सके. संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रंप ने कहा, “कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. कुछ अहम मुद्दों पर हम अभी नहीं पहुंचे हैं, लेकिन प्रगति हुई है. अभी कोई डील नहीं हुई है, जब तक वास्तविक डील न हो.”


मैं सत्ता में होता तो रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू ही नहीं होता: ट्रंप

ट्रंप ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे सत्ता में पहले होते तो रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू ही नहीं होता. उन्होंने दावा किया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने छह बड़े संघर्षों को सुलझाया है, जिनमें से एक संभावित परमाणु संकट भी शामिल था.

'यूक्रेन कभी भी रूस को अपनी भूमि नहीं सौंपेगा'

इस बीच, ज़ेलेंस्की ने साफ़ किया कि यूक्रेन कभी भी रूस को अपनी भूमि नहीं सौंपेगा. दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिया था कि शांति समझौते में 'क्षेत्रीय अदला-बदली' हो सकती है. इस पर ज़ेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन कब्ज़ाधारियों को कोई ज़मीन नहीं देगा और रूस को उसके अपराधों के लिए कोई इनाम नहीं मिलेगा.”

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख