भारत को US टैरिफ से राहत नहीं, भारत और अमेरिका की BTA डील पर टली बैठक! टल सकती है ट्रंप टीम से मुलाकात
India Vs America: अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलल भारत और अमेरिका के टैरिफ विवाद को लेकर छठें दौर की बाचतीच के लिए आने वाला था, लेकिन इसमें देरी हो सकती है. अधिकारी ने कहा कि यह यात्रा फिर से निर्धारित की जाएगी. यह निरंतर तनावपूर्ण दौर ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने भारत पर नए व्यापार प्रतिबंध लगाए हैं.

India Vs America: कभी भारत का सबसे अच्छा दोस्त कहने जाने वाला अमेरिका के आज तेवर बदल गए हैं. भारत और पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट न मिलने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बौखलाए हुए हैं और भारत पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं. अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की अगली बातचीत में देरी की उम्मीद जताई जा रही है.
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली यात्रा पर आने वाला था, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है. वह अपनी यह यात्रा स्थगित कर सकता है. अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और छठीं बार 25 से 29 अगस्त के बीच बातचीत होने वाली थी.
भारत-अमेरिका के बीच टली यात्रा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि यह यात्रा फिर से निर्धारित की जाएगी. यह निरंतर तनावपूर्ण दौर ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने भारत पर नए व्यापार प्रतिबंध लगाए हैं. 7 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर पहले 25% शुल्क लगे हुए हैं और रूस से क्रूड तेल व सैन्य उपकरण खरीद को लेकर अतिरिक्त 25% शुल्क 27 अगस्त से लागू होने वाला है.
इस तरह अमेरिका भारत में कुल 50% तक आयात शुल्क लगा रहा है. अमेरिका ने भारत से कृषि और डेयरी जैसे राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों को खोलने का आग्रह भी किया, जिसे भारत ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है. यह बताते हुए कि इससे छोटे किसानों और पशुपालन करना वालों की आजीविका खतरे में पड़ेगी.
पीएम मोदी का अमेरिका को कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस की घोषणा में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने किसानों और मछुआरों के प्रति एकजुटता जताते हुए कहा, हम कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों के खिलाफ किसी भी नीति को स्वीकार नहीं करेंगे. मैं एक दीवार की तरह खड़ा हूं.
मंत्रालय ने दी जानकारी
वाणिज्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जुलाई 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64% बढ़कर 33.53 बिलियन डॉलर हुआ. वहीं अमेरिका से आयात 12.33% बढ़कर 17.41 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. अमेरिका इस अवधि में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार का आंकड़ा 12.56 बिलियन डॉलर रहा. 2030 तक वर्तमान लगभग 191 बिलियन डॉलर से द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.