UAE का गोल्डन वीजा और भी पावरफुल, टीचर्स से लेकर सोशल मीडिया Influencer तक को फायदा, जानें अप्लाई प्रोसेस और फायदे
UAE’s Golden Visa: यूएई ने मई 2025 में गोल्डन वीजा पॉलिसी में पांच नए श्रेणियां जोड़ी हैं, जिससे अब नर्स, शिक्षक, कंटेंट क्रिएटर, ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल और लक्जरी यॉट मालिक भी 10 साल की रेजिडेंसी के लिए वीजा ले सकेंगे. आप UAE के ICP या GDRFA पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

UAE’s Golden Visa: विदेश यात्रा के लिए वीजा होना बहुत जरूरी है. कई देशों में वीजा को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जाता है, जिसमें एक नाम यूएई (UAE) का भी शामिल है. अब UAE की सरकार ने अपने गोल्डन वीजा में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे अलग-अलग कैटेगरी के यात्री वहां सफर कर सकते हैं. कुल 5 श्रेणी को इसमें जोड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, यूएई ने मई 2025 में गोल्डन वीजा कार्यक्रम में नर्स, शिक्षक, कंटेंट क्रिएटर, ई-स्पोर्ट्स प्रोफेशनल और लक्जरी यॉट मालिक जैसे पेशेवर भी 10 साल की रेजिडेंसी के लिए पात्र हो गए हैं. आगे हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
क्या है UAE का गोल्डन वीजा?
UAE गोल्डन वीजा के तहत दूसरे देशों के नागरिकों को अपने यहां रहने, खाने और काम करने के लिए 10 साल का रेजिडेंसी यानी गोल्डन वीजा देता है. बॉलीवुड के स्टार्स से लेकर कई भारतीय इस वीजा को लेकर दुबई में रहते हैं. कुछ स्टूडेंट्स भी गोल्डन वीजा लेकर पढ़ते हैं और नौकरी करते हैं. गोल्डन वीजा भारतीय के लिए बहुत खास है. बड़ी संख्या में लोग वहां जाते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमाकर भारत लाते हैं और परिवार पालते हैं.
गोल्डन वीजा की शर्तें
यूएई के गोल्डन वीजा मिलता इतना आसान भी नहीं है, इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. जैसे- टॉप यूनिवर्सिटीज से डिग्री, निर्धारित 9 विषयों में से किसी एक की डिग्री, वीजा मिलने के बाद 10 साल तक यूएई में रहकर नौकरी और पढ़ाई कर सकते हैं.
वीजा के लिए क्वॉलिफाई करना है तो GPA 3.5 या उससे ज्यादा होना चाहिए. अन्य यूनिवर्सिटी से पास हुए स्टूडेंट्स को गोल्डन वीजा नहीं दिया जाएगा. इसके लिए GPA ट्रांसस्क्रिप्ट, ऑफिशियली वेरिफाइड ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी से मिला लेटर ऑफ रिकमेंडेशन लेटर और डॉक्यूमेंट का अरबी में अनुवाद किया जाना चाहिए.
गोल्डन वीजा के लिए कैसे करें अप्लाई?
- UAE गोल्डन वीजा लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
- UAE के ICP या GDRFA पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल भरें.
- दस्तावेज़ जमा करें जैसे- पासपोर्ट, निवेश/शिक्षा प्रमाण, मेडिकल बीमा, हेल्थ फिटनेस आदि.
- मेडिकल और बैकग्राउंड जांच पूरी करें
- स्वीकृति मिलने पर Emirates ID और वीजा जारी कर दिया जाएगा.