असीम मुनीर अगर मर्द हो तो सामना...पाक आर्मी चीफ को मां का दूध याद दिलाने वाले कमांडर कौन? 'ना-पाक' को TTP की ललकार
तहरीक‑ए‑तालिबान (TTP) के कमांडर काजिम ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को खुली चुनौती दी है. काजिम ने कोहट में कब्जे और कुर्रम हमले के वीडियो जारी कर दावा किया कि उन्होंने पाक सैनिकों और हथियारों को भारी नुकसान पहुँचाया. वीडियो में उसने कहा है, “अगर आप मर्द हैं, माँ का दूध पिया है तो खुद आएँ.” सरकार ने काजिम पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है. घटनाक्रम ने सीमा‑पार और आंतरिक सुरक्षा को हलचल में डाल दिया और पाकिस्तान के लिये TTP का खतरा बरकरार दिखा.

Who TTP Commander Kazim? पाकिस्तान में सुरक्षा हालात फिर से गंभीर होते दिख रहे हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान की सेना और उसके प्रमुख आसिम मुनीर को सीधे चुनौती देते हुए खैबर पख्तूनख्वा के कोहट इलाके में पूरी तरह नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है. TTP कमांडर काजिम ने जारी वीडियो में कहा कि अगर मुनीर में हिम्मत है और मां का दुध पिया है तो खुद युद्ध के मैदान में आएं, न कि असहाय सैनिकों को भेजें. पाकिस्तान को आर्मी चीफ असीम मुनीर को खुली धमकी देने वाले का नाम काजिम बताया जा रहा है.
यह वीडियो अफगानिस्तान युद्ध के बंद होने के बाद सामने आया है और पाकिस्तान के लिए टीटीपी की समस्या को और बढ़ा रहा है. TTP ने 8 अक्टूबर को कुर्रम इलाके में हमला कर कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और हथियारों पर कब्जा किया था. TTP ने दावा किया है कि उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के कोहट जिले पर पूरा नियंत्रण कर लिया और पाकिस्तानी सेना के ठोस दबाव को चुनौती दी. इस इलाके में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है और TTP ने हथियारों और वाहनों की तस्वीरें भी साझा की हैं.
पाक आर्मी चीफ को काजिम की धमकी
वीडियो में TTP कमांडर काजिम ने आसिम मुनीर को सीधी चुनौती दी कि आपके सामने यह जो गाड़ी खड़ी है, यह मुजाहिद्दीन को अल्लाह ने दे दिया है. दो दिन पहले जो जंग हुई, उसमें दुश्मन के जान और माल का नुकसान हुआ. तकरीबन उनके 22 फौजी मारे गए. उसमें एक मेजर तैयब था. उनकी ही गाड़ी अभी हमारे साथ खड़ी है. कर्नल जुनैद की भी मौत हुई. उसकी गाड़ी हमने जला दी. मुजाहिद्दीन को अल्लाह ने कई हथियार दे दिए हैं. इंशा अल्लाह जंग का यह सिलसिला जारी रहेगा. अगर आप (पाक सेना के बड़े अधिकारी) मर्द हैं, मां का दूध पिया है तो आम सैनिकों को भेड़-बकरियों की तरह भेजने की जगह खुद भी आया करें. तब हम आपको जंग का मजा चखाएंगे. हम आपको बताएंगे कि जंग कैसे लड़ी जाती है.”
काजिम पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम
पाकिस्तान सरकार ने 21 अक्टूबर को काजिम के सिर पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (लगभग 3.1 करोड़ भारतीय रुपए) का इनाम घोषित किया था. TTP कमांडर काजिम वही शख्स है जो वीडियो में नजर आ रहा है और पाक सेना के प्रमुख को चुनौती दे रहा है. सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बीच कतर और तुर्की ने पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीजफायर कराया है. हालांकि तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है. TTP ने हाल ही में जारी वीडियो में पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों और उसकी नीतियों की आलोचना की है.
पाकिस्तानी सेना की हताश स्थिति
TTP की लगातार बढ़ती चुनौती पाकिस्तान के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. पाकिस्तानी सेना ने कुर्रम इलाके में 11 सैनिकों की मौत की पुष्टि की थी, जबकि TTP ने 22 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया. इससे पता चलता है कि TTP ने अपनी ताकत और आतंक फैलाने की क्षमता दिखाने के लिए जमीनी स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभाई है.
TTP कमांडर काजिम कौन?
टीटीपी के कमांडर काजिम वही शख्स हैं जिसने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को खुलेआम चुनौती दी और कहा, “अगर मर्द हो तो आम सैनिकों को न भेजो, खुद आओ.” काजिम खैबर-पख्तूनख्वा के सक्रिय टीटीपी कमांडरों में से एक है; उस पर स्थानीय सरकार ने 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (करीब ₹3.1 करोड़) का इनाम घोषित किया है. उसने कुर्रम और कोहट इलाकों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमलों का दावा किया और कब्जे में लिये गए हथियार व वाहन दिखाये. काजिम की वीडियो धमकियों ने सीमा पर तनाव और सुरक्षा जोखिम बढ़ा दिए हैं.