Begin typing your search...

'क्या होगा अगर आपके सिर पर बम गिर जाए?', ट्रम्प ने जेलेंस्की को बताया-रूस ने क्यों किया सीजफायर?

Trump-Zelensky Heated Meeting: ओवल ऑफिस में एक तनावपूर्ण बैठक में राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फटकार लगाई. रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पर सवाल उठाया और पुतिन के प्रति ज़ेलेंस्की के रवैये की आलोचना की.

क्या होगा अगर आपके सिर पर बम गिर जाए?, ट्रम्प ने जेलेंस्की को बताया-रूस ने क्यों किया सीजफायर?
X
Putin-Trump-Zelensky
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 March 2025 11:56 AM IST

Trump-Zelensky Heated Meeting: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को तीखी फटकार लगाई. इस दौरान वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर नरम होते दिखे. ज़ेलेंस्की बार-बार पुतिन को सीजफायर के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद ट्रम्प ने रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पर सवाल उठाया.

जब एक रिपोर्टर ने रूस के सीजफायर तोड़ने की संभावना के बारे में पूछा तो ट्रम्प ने चिंता को खारिज करते हुए कहा, 'क्या होगा अगर बम अभी आपके सिर पर गिर जाए? ठीक है, क्या होगा अगर उन्होंने इसे तोड़ दिया? उन्होंने इसे बाइडेन के साथ तोड़ दिया क्योंकि बाइडेन ने उनका सम्मान नहीं किया. उन्होंने ओबामा का सम्मान नहीं किया. वे मेरा सम्मान करते हैं.'

'पुतिन ने बहुत कुछ सहा'

ट्रम्प ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बहुत कुछ सहा लेकिन उनके साथ सौदे नहीं तोड़े. टकराव तब बढ़ गया जब ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता के लिए सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर हम बाहर हो गए, तो तुम लड़ोगे, लेकिन तुम जीत नहीं पाओगे.

ट्रम्प ने पुतिन के प्रति ज़ेलेंस्की की दुश्मनी की आलोचना करते हुए कहा, 'आप देख सकते हैं कि पुतिन के प्रति उनके मन में कितनी नफरत है. मेरे लिए इस तरह की नफरत से निपटना बहुत मुश्किल है.' बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तत्काल युद्धविराम ज़रूरी था, लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि ज़ेलेंस्की बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख