White हाउस में फिर बवाल! ट्रंप ने दिखाया हजार से ज्यादा किसानों की कब्रों का VIDEO, अफ्रीकन राष्ट्रपति पर लगाया ये आरोप
वीडियो में दिखाए गए सफेद क्रॉस की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'ये सभी कब्रें सफेद किसानों की हैं...हजार से ज़्यादा. रामाफोसा वीडियो देखते हुए शांत बैठे रहे और बाद में कहा कि उन्होंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा और इसकी सच्चाई जानना चाहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बीच व्हाइट हाउस में बुधवार को हुई बैठक एक भावुक मुद्दे को लेकर तनावपूर्ण हो गई. ट्रंप ने बैठक के दौरान एक वीडियो चलाया जिसमें उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका में 'सफेद किसानों की हत्या' की जा रही है.
वीडियो में दिखाए गए सफेद क्रॉस की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'ये सभी कब्रें सफेद किसानों की हैं...हजार से ज़्यादा. रामाफोसा वीडियो देखते हुए शांत बैठे रहे और बाद में कहा कि उन्होंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा और इसकी सच्चाई जानना चाहेंगे.
क्या है ब्लैक और व्हाइट किसानों का मामला?
ट्रंप ने इसके बाद प्रिंटेड आर्टिकल्स दिखाते हुए कहा, 'मौत... मौत,' और दावा किया कि इन हमलों में सफेद दक्षिण अफ्रीकियों की जान गई. इस पर रामाफोसा ने जवाब दिया, 'दक्षिण अफ्रीका में अपराध की समस्या है, लेकिन ज्यादातर पीड़ित ब्लैक लोग हैं. ट्रंप ने बीच में टोका, 'ये किसान ब्लैक नहीं हैं. रामाफोसा ने कहा, 'हम इस पर बात करने को तैयार हैं, लेकिन हमें चीजों को उनके सही संदर्भ में देखना होगा.
ट्रंप पहले भी दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत ज़मींदारों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने अमेरिका की ओर से दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली मदद भी बंद कर दी थी और दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को देश से निकाल दिया था. ट्रंप ने डच मूल के अफ्रीकानेर्स को शरण देने की बात भी कही थी.
हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि ये दावे उपनिवेशवाद और रंगभेद की उनकी पीड़ादायक ऐतिहासिक सच्चाई को नजरअंदाज करते हैं. भूमि सुधार का मकसद सिर्फ ऐतिहासिक अन्याय को ठीक करना है, हिंसा फैलाना नहीं. यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अमेरिका दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. ट्रंप के सहायता रोकने के फैसले का असर HIV जैसी बीमारियों के इलाज और टेस्टिंग पर भी पड़ रहा है.