Begin typing your search...

दोस्ती में ली थी टेस्ला, अब दुश्मनी में बेचेंगे, ट्रंप-मस्क की सियासी लव स्टोरी का The End!

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल मार्च में एलन मस्क का समर्थन दिखाने के लिए टेस्ला कार खरीदी थी, लेकिन दोनों के बीच हुए राजनीतिक विवाद के बाद अब ट्रंप उस कार को बेचने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप और मस्क की दोस्ती खत्म होकर सियासी दुश्मनी में बदल गई है. यह टेस्ला कार उनकी बदलती दोस्ती का आईना बन गई है, जो अब उनके सियासी झगड़े का भी प्रतीक बन चुकी है.

दोस्ती में ली थी टेस्ला, अब दुश्मनी में बेचेंगे, ट्रंप-मस्क की सियासी लव स्टोरी का The End!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Jun 2025 9:25 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल मार्च में एलन मस्क का समर्थन जताते हुए व्हाइट हाउस में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने उस कार को बेचने या देने पर विचार करना शुरू कर दिया है. मस्क और ट्रंप के विवाद के कारण टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट आई थी. ट्रंप ने मस्क की आलोचना की और सरकार के साथ उसके कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की धमकी भी दी. यह टेस्ला कार अब उनकी बिगड़ी हुई दोस्ती और राजनीतिक मतभेदों का प्रतीक बन गई है.

क्या है पूरा मामला?

मार्च 2025 में ट्रंप ने एक भव्य इवेंट आयोजित कर व्हाइट हाउस को एक अस्थायी टेस्ला शोरूम बना डाला. इस इवेंट में उन्होंने मस्क की कंपनी की तारीफों के पुल बांधे और टेस्ला को 'शानदार अमेरिकी उत्पाद' कहा. इसका मकसद था मस्क को राजनीतिक और आर्थिक समर्थन देना क्योंकि उस वक्त मस्क पर सरकारी विभागों में नौकरियां खत्म करने के आरोप लग रहे थे.

ट्रंप की टेस्ला कार -अब समस्या क्यों?

हाल ही में एलन मस्क ने ट्रंप के मुख्य बजट और नीतिगत प्रस्तावों की तीखी आलोचना करते हुए उसे "abomination" यानी घिनौना क़रार दिया. मस्क ने अपनी पोस्ट में यह भी साफ किया कि वह अब ट्रंप के साथ नहीं हैं. यह बयान ट्रंप को रास नहीं आया और उन्होंने पलटवार करते हुए मस्क से जुड़े सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने की धमकी दे डाली.

अब वही टेस्ला कार जो कभी दोस्ती की मिसाल थी, सियासी तलाक़ की गवाह बन चुकी है. व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि ट्रंप वह टेस्ला बेचने या दान देने पर विचार कर रहे हैं.

टेस्ला के शेयर भी पस्त

मस्क-ट्रंप झगड़े का असर सीधे Tesla की मार्केट वैल्यू पर भी पड़ा. गुरुवार को टेस्ला के शेयर 14% तक गिर गए, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर तक उड़ गया. हालांकि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में थोड़ा सुधार देखा गया.

एक फोटो और नया विवाद

पिछले सप्ताह तक ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट और एक अन्य सलाहकार मार्गो मार्टिन ने उस कार के साथ फोटो खिंचवाकर मस्क के प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था- कैप्शन था: "ट्रंप की टेस्ला में घूमने का मजा!" लेकिन अब वही पोस्ट और वह कार राजनीतिक शर्मिंदगी बन गई है.

अगला लेख