Donald Trump Family Tree: भरा पूरा है ट्रंप का परिवार, 3 बार कर चुके हैं शादी; जानिए उनके परिवार की पूरी कहानी
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने वाले हैं. वहीं देशभर से उन्हें उनकी जीत की बधाईयां मिल रही है. इस बीच उनके परिवार की भी चर्चा काफी तेज है. आइए ट्रंप की फैमिली में कौन-कौन है इस बारे में जानते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सत्ता में वापसी करते हुए जीत हासिल की है. जल्द ही वह अब अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने वाले हैं. इसी को लेकर उनकी चर्चा इस समय देशभर में काफी हो रही है. वहीं उनकी जीत के चर्चे तो हैं. लेकिन इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ की भी चर्चा हो रही है.
78 वर्षीय ट्रंप के परिवार के सदस्यों के बारे में जानने की रूचि है. उनके जन्मसथ्ल से लेकर उनके परिवार के सदस्यों के बारे में खूब चर्चा हो रही है.
ट्रंप के माता- पिता का नाम
डोनाल्ड ट्रंप की मां का नाम मेरी है. वह स्कॉटलैंड में पैदा हुईं, वहीं उनके पिता का नाम फ्रेडरिक था. उनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था. बता दें कि ट्रंप के पांच भाई बहन है. जिनमें से चौथे नंबर पर हैं ट्रंप. उनके भाई बहन की अगर बात करें तो उनका नाम रोबर्ट ट्रंप, फ्रेड ट्रंप, एलिजाबेथ ट्रंप, फ्रेड ट्रंप, और खुद डोनाल्ड ट्रंप. वहीं उनके एक भाई की मौत हो चुकी है. बता दें कि केवल ट्रंप ही नहीं उनके भाई बहनों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में खूब नाम कमाया है.
ट्रंप के कितने बच्चे हैं?
बता दें कि ट्रंप के तीन पत्नीयां है. जिनसे उनके पांच बच्चे हैं जो उनकी पूर्व पत्नियां इवाना ट्रंंप, मारला मापलेस और मेलीनीया ट्रंप उनकी पत्नीयां है. साल 1949 में ट्रंपक की पहली शादी इवाना से हुई थी. जो उस समय मॉडल थी. जिनसे उनके तीन बच्चे हुए जिनका नाम ट्रंप जूनियर, इवांका और एरिक है. लेकिन यह शादी साल 1992 में टूट गई और ट्रंप का तलाक हो गया.
वहीं इसके बाद उनकी शादी मारला मेपल्स से साल 1963 में हुई है. दोनों की 23 वर्षीय एक बेटी है. जिसका नाम टिफनी ट्रंप है. लेकिन साल 1999 में उनसे भी मारला मेपल्स का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में तीसरी शादी मेलीनीया से की. दोनों का एक बेटा है. जिसका नाम बैरेन है.