Begin typing your search...

यह देश बच्चों के लालन-पालन के लिए हर महीने देता है इतनी रकम, वो भी टैक्स फ्री

हर मां-बाप की यही इच्छा होती है कि उनके बच्चों की परवरिश अच्छी हो. वे अच्छा पहने, अच्छा खाएं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. लेकिन इसके चलते लोगों के घर का बोझ ज्यादा बढ़ जाता है. दुनिया में बहुत से लोग है जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा देश है जो लोगों की आर्थिक स्थिति में मदद करता है और परिवार को सहायता प्रदान करता है. आइए जानते हैं वो कौन सा देश है-

यह देश बच्चों के लालन-पालन के लिए हर महीने देता है इतनी रकम, वो भी टैक्स फ्री
X
( Image Source:  social media )

आज के समय में हर कोई अपने बच्चे को अच्छी परवरिश के लिए देश व विदेश भेजना चाहता है लेकिन कुछ आर्थिक परेशानी की वजह से वह सक्षम नहीं हो पाते हैं. लेकिन इस बीच दुनिया का एक ऐसा देश है जो बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए सरकार ने टैक्स फ्री पैसे देती है. क्या आप जानते हैं वो कौन सा देश है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं..उस देश का नाम है कनाडा. कनाडा जिसे लोग मिनी इंडिया के नाम से भी जानते हैं. यद देश परिवारों की वित्तीय मदद करता है ताकि उन्हें सहायता मिले, उनके परिवार का बोझ कम हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा में बहुत से भारतीय लोग रहते हैं. साथ ही देखा जाए तो कनाडा में पंजाब में रहने वालों की आबादी ज्यादा है . कनाडा की जितनी आबादी है उसमें से कुल 5.117% भारतीय का भी योगदान है. जिसकी वजह से कनाडा की सरकार कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) योजना का लाभ उन लोगों को भी मिलता है. कनाडा सरकार का इस योजना के पीछे का लाभ है कि वे गरीब परिवारों की मदद कर सकें, ताकि उनका आर्थिक बोज कम हो और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.

कितने साल के बच्चों को मिलता है लाभ?

हाल के नियम की माने तो 6 साल के से कम उम्र के हर बच्चे को साल के अधिकतम 4,70,100 रुपए और 6-17 साल के बच्चों के लिए 3,96,636 रुपए दिए जाते हैं. यह राशि टैक्स फ्री होती है. इन दिनों अगर लोगों के घर में खर्चा है तो सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई का ही होता है. ऐसे में कनाडा सरकार का यह फैसला लोगों के लिए बहुत मददगार होता है.

जुलाई 2024 में हुई वृद्धि

कनाडा सरकार की कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) योजना एक टैक्स फ्री पेमेंट है. यह 18 साल से कम उम्र के बच्चों के परिवार को दी जाती है. राशि में समय-समय पर बदलाव भी होता है. इस योजना में हाल ही में वृद्धि भी हुई थी, यह वृद्धि जुलाई 2024 में हुई थी. जिसमें तुलना की जाए तो पिछले साल में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ, ताकि परिवार वालों को आर्थिक मदद मिल सके.

जुलाई 2024 में हुई वृद्धि के मुताबिक, 6 साल से कम उम्र के बच्चों को हर महिने 648.91 डॉलर यानी 39,175 रुपए मिलेंगे और 6 से 17 साल के बच्चों को हर महिने 33,०५३ रुपए मिलेंगे. साल के आधार पर देखें तो यह रकम टोटल 4,70,100 और 3,96,636 रुपए के आसपास होगी.

क्या है योजना का प्रोसेस?

कनाडा सरकार की इस योजना का अगर सबसे बड़ा फायदा देखें तो यह कर-मुक्त है. मतलब की कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) के तहत मिलने वाले पैसे को इनकम के रूप में नहीं देखा जाता है. इस योजना का लाभ उन लोगों को ही मिलेगा जो कनाडा के निवासी है और जिनके बच्चे 18 साल से कम उम्र के है. CCB का रजिस्ट्रेशन बच्चे के पैदा होते ही कराया जा सकता है. साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी होता है. इस .योजना की राशि परिवार को बैंक में या फिर चेक द्वारा मिलती है.

अगला लेख