Begin typing your search...

आज कैसा चल रहा है आपका (X) ट्वीटर? एक बार फिर यूजर्स हुए परेशान; दिनभर में तीन बार डाउन

X Down: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (twitter) को एक्सेस करने में दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोग बार-बार रिफ्रेश करने के बाद भी ये लोड नहीं ले रहा है.

आज कैसा चल रहा है आपका (X) ट्वीटर? एक बार फिर यूजर्स हुए परेशान; दिनभर में तीन बार डाउन
X
X Down
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 10 March 2025 10:04 PM IST

X Down: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (twitter) को एक्सेस करने में दुनियाभर के यूजर्स को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोग बार-बार रिफ्रेश करने के बाद भी ये लोड नहीं ले रहा है. फिलहाल ये प्लेटफॉर्म तकनीकी खराबी का सामना कर रहा है. आज दिन भर में ट्वीटर तीसरी बार डाउन हुआ है.

कई यूजर्स को साइट तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित अन्य एप्लिकेशन को भी आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा था. हालांकि, X (twitter) आ रही समस्या अब खत्म हो गई है. अब ये ठीक से लोड हो पा रहा है.

ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भारत से लगभग 2000, संयुक्त राज्य अमेरिका से 18,000 और यूनाइटेड किंगडम से 10,000 रिपोर्ट दिखाईं. कंपनी ने आउटेज पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स नई पोस्ट लोड करने या अपने फ़ीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर यूएस डेटा से पता चला कि अमेरिका में 57% यूजर्स एक्स ऐप के साथ समस्याओं का सामना कर रहे थे. 34% ने कहा कि वेबसाइट में समस्या थी और 9% ने सर्वर की समस्याओं की सूचना दी. यूके में, 61% यूजर्स ने एप्लिकेशन के बारे में शिकायत की. 34% ने वेबसाइट के बारे में और 5% ने सर्वर की समस्याओं का सामना किया.

अगला लेख