Begin typing your search...

जीना इसी का नाम है! जानलेवा गर्मी में कैसे बीत रही झुग्गियों में जिंदगी... Video

X
Delhi की झुग्गियों की चिलचिलाती कहानी, लोग गर्मी में रहने को मजबूर | Delhi Slums |Heatwave | Poverty
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 14 Jun 2025 1:44 PM IST

देश भर में पड़ रही गर्मी से इंसान तो क्‍या जानवर भी हलकान हैं. पैसे वाले लोग तो 24 घंटे एसी की ठंडी हवा में रहकर राहत पा रहे हैं, लेकिन उन लोगों का क्‍या जो सड़क किनारे या झुग्गियों में रहते हैं और गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं. बिजली नहीं, पानी नहीं, सिर पर ढंग से छत नहीं, इन झुग्गीवासियों की लड़ाई सिर्फ मौसम से नहीं, बल्कि सिस्टम से भी है. जब शहर के बाकी हिस्से AC में थे, ये लोग तपती टीन की छतों के नीचे जीने की कोशिश कर रहे थे.