देश भर में पड़ रही गर्मी से इंसान तो क्या जानवर भी हलकान हैं. पैसे वाले लोग तो 24 घंटे एसी की ठंडी हवा में रहकर राहत पा रहे हैं, लेकिन उन लोगों का क्या जो सड़क किनारे या झुग्गियों में रहते हैं और गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं. बिजली नहीं, पानी नहीं, सिर पर ढंग से छत नहीं, इन झुग्गीवासियों की लड़ाई सिर्फ मौसम से नहीं, बल्कि सिस्टम से भी है. जब शहर के बाकी हिस्से AC में थे, ये लोग तपती टीन की छतों के नीचे जीने की कोशिश कर रहे थे.