Begin typing your search...

बौद्ध भिक्षुओं को सेक्स ट्रैप में फंसाया, वीडियो से ब्लैकमेल कर कमाए 100 करोड़, महिला के फोन में मिले 80k न्यूड्स

थाईलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे. एक महिला ने कई भिक्षुओं को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ यौन संबंध बनाए. इतना ही नहीं, उनके फोटो और वीडियोज भी रिकॉर्ड और बाद में इनके जरिए ब्लैकमेलिंग करनी शुरू कर दी.

बौद्ध भिक्षुओं को सेक्स ट्रैप में फंसाया, वीडियो से ब्लैकमेल कर कमाए 100 करोड़, महिला के फोन में मिले 80k न्यूड्स
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 July 2025 5:47 PM IST

थाईलैंड जहां ज़्यादातर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं और भिक्षुओं को बहुत सम्मान दिया जाता है. वहां हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे देश को हिला दिया. एक महिला विलावन एम्सावत ने कई बौद्ध भिक्षुओं से नज़दीकियां बढ़ाईं, उन्हें अपने जाल में फंसाया. उसने उनके साथ यौन संबंध बनाए और फिर चोरी-छुपे उनकी वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं.

जब ये सब रिकॉर्ड इकट्ठा हो गए, तो शुरू हुआ असली खेल. विलावन ने ब्लैकमेलिंग करना शुरू किया, जिससे उसने करोड़ों रुपये कमाए. विलावन को बैंकॉक के पास नॉनथाबुरी स्थित उसके आलीशान घर से गिरफ्तार किया गया.

फोन से खुला राज़

पुलिस ने विलावन एम्सावत का मोबाइल फोन ज़ब्त किया. जैसे ही जांचकर्ताओं ने फोन खंगालना शुरू किया, उनके होश उड़ गए. फोन में छुपी थीं ऐसी चीजें, जिनकी किसी को कल्पना भी नहीं थी, 80,000 से ज़्यादा अंतरंग तस्वीरें और वीडियो, जिनमें कई बौद्ध भिक्षु नजर आ रहे थे. विलावन इन वीडियो का इस्तेमाल करके भिक्षुओं को धमकाती थी और डर के मारे, कई भिक्षुओं ने उसे मुंह मांगी रकम चुकाई. जांच में ये भी सामने आया कि जो करोड़ों रुपये उसने इस ब्लैकमेलिंग से कमाए, उन्हें उसने ऑनलाइन जुए में पानी की तरह बहा दिया.

पुलिस के सामने भिक्षु ने खोली पोल

इस मामले से जुड़े कई भिक्षुओं ने बताया कि उनका विलावन से रिश्ता था. जहां एक भिक्षु ने तो यहां तक बताया कि वो कई सालों से उसके साथ था. उसने यह भी कहा कि विलावन ने उसे एक कार गिफ्ट की थी, और वो सोचता था कि उनके बीच कुछ खास था. लेकिन सच्चाई कुछ और थी. भिक्षु को तब झटका लगा जब उसे पता चला कि विलावन किसी और भिक्षु को भी डेट कर रही थी. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ.

ब्लैकमेलिंग से कमाए 102 करोड़ रुपये

पुलिस के मुताबिक, यह कोई एक-दो बार की बात नहीं थी. तीन साल में विलावन ने इस तरह से 385 मिलियन थाई बाट (लगभग 102 करोड़ रुपये) कमा लिए और वो भी सिर्फ़ डर और बदनामी के बल पर.

भिक्षु से बच्चे का दावा

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, विलावन एम्सावत ने एक नया दावा किया कि उन्होंने एक भिक्षु से बच्चे को जन्म दिया है. ये दावा यूं ही हवा में नहीं आया. दरअसल, बैंकॉक के एक प्रतिष्ठित मठ वाट त्रि थोत्साथेप, के मठाधीश अचानक गायब हो गए थे. एक ऐसा व्यक्ति जो सालों से मठ का नेतृत्व कर रहा था, अचानक बिना कोई सूचना दिए चुपचाप लापता हो गया. पुलिस ने जब तहकीकात की, तो पता चला कि मठाधीश ब्लैकमेल से परेशान होकर भाग गए थे.

बौद्ध समुदाय में भूचाल

इस घोटाले ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों को झकझोर कर रख दिया. कम से कम 9 वरिष्ठ भिक्षुओं को उनके पद से हटाया गया. 2 भिक्षुओं को जेल भेज दिया गया. संसद में यह प्रस्ताव रखा गया कि ऐसी महिलाओं पर भी मुकदमा चलाया जाए जो भिक्षुओं से यौन संबंध बनाएं.

थाईलैंड में ऐसे मामले पहले भी आए हैं

थाईलैंड, जहां करीब 90 प्रतिशत लोग बौद्ध धर्म की आस्था में बंधे हैं. जहां लगभग दो लाख भिक्षु और 85,000 नवसिखिए पूरे देश में अपने संयम और धर्म के रास्ते पर चलते हैं. ऐसे देश में भिक्षुओं का सम्मान सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा का भी प्रतीक है. पहले भी कई भिक्षुओं के घोटाले सामने आए हैं, जिनमें पैसा और सेक्स शामिल रहा है. लेकिन इस बार जो भिक्षु फंसे हैं, वे बहुत वरिष्ठ पदों पर थे, इसलिए यह मामला बहुत गंभीर और चौंकाने वाला बन गया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख