Begin typing your search...

हाथ पर निशान, पैरों में सूजन! आखिर किस बीमारी का शिकार हो गए डोनाल्ड ट्रंप? जानें अब क्या होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर नई मेडिकल जानकारी सामने आई है, जिसमें उनके हाथों पर चोट के निशान और पैरों में सूजन देखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप क्रोनिक वीनस इनसफिशिएंसी (CVI) नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें पैरों की नसें ब्लड को ठीक से वापस हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं.

हाथ पर निशान, पैरों में सूजन! आखिर किस बीमारी का शिकार हो गए डोनाल्ड ट्रंप?  जानें अब क्या होगा
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 July 2025 8:36 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. व्हाइट हाउस ने गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को बताया कि ट्रंप के पैरों में सूजन की शिकायत के बाद उनकी जांच की गई, जिसमें उन्हें एक आम वेन संबंधी बीमारी 'क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी' (Chronic Venous Insufficiency) पाई गई है. यह बीमारी अक्सर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में देखी जाती है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी मिस लीविट ने राष्ट्रपति के चिकित्सक के पत्र को पढ़ते हुए बताया कि अल्ट्रासाउंड से यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रंप के पैरों की नसों में यह आम समस्या है, जो समय के साथ बढ़ सकती है लेकिन समय पर इलाज शुरू करने से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

गंभीर बीमारी की आशंका नहीं: लीविट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस लीविट ने कहा, अल्ट्रासाउंड में गहरी नसों में खून के थक्के (Deep Vein Thrombosis) या धमनी रोग (Arterial Disease) जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं पाई गई है. इसके अलावा दिल की विफलता, किडनी की समस्या या किसी अन्य प्रणालीगत बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप को इस स्थिति के कारण किसी प्रकार की असुविधा या दर्द नहीं हो रहा है.

क्या है क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी?

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ हेल्थ की मेडलाइनप्लस वेबसाइट के अनुसार, 'वेनस इंसफिशिएंसी वह स्थिति है जिसमें नसें पैरों से खून को वापस दिल तक भेजने में कठिनाई महसूस करती हैं. यह एक ऐसी समस्या है जो समय के साथ और बढ़ सकती है, लेकिन प्रारंभिक अवस्था में उपचार शुरू कर दिया जाए तो इसे आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है.

हाथ पर दिखे चोट के निशान

मिस लीविट ने बताया कि ट्रंप के हाथ के पिछले हिस्से पर चोट के कुछ निशान भी देखे गए हैं, जो कि "नरम ऊतक में मामूली जलन" के संकेत हैं. उन्होंने कहा, 'यह लगातार लोगों से हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित सेवन की वजह से हुआ है, जिसे वे हृदय रोग से बचाव के लिए लेते हैं.

ट्रंप की स्थिति सामान्य, इलाज की जरूरत नहीं

व्हाइट हाउस ने आश्वस्त किया है कि ट्रंप की स्थिति सामान्य है और अभी किसी विशेष चिकित्सा हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. यह जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है जब ट्रंप एक बार फिर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं और आगामी चुनावों के लिए तैयारियों में जुटे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख