दुनिया की सबसे परफेक्ट महिला बनने के लिए खर्च किए एक मिलियन पाउंड, एयरपोर्ट पर नहीं मिली पासपोर्ट फोटो; फिर जो हुआ
जनैना प्राज़ेरेस जो एक मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं को हाल ही में एक हैरान करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब वह ब्राजील से अमेरिका जा रही थीं, तो कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया क्योंकि उनकी वर्तमान शक्ल उनके पासपोर्ट फोटो से मेल नहीं खा रही थी.

जनैना प्राज़ेरेस जो एक मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं को हाल ही में एक हैरान करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब वह ब्राजील से अमेरिका जा रही थीं, तो कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया क्योंकि उनकी वर्तमान शक्ल उनके पासपोर्ट फोटो से मेल नहीं खा रही थी.
35 वर्षीय इस मॉडल ने बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनकी पहचान को लेकर संदेह जताया और कई सवाल किए. "मुझे हमेशा से अंदाजा था कि एक दिन ऐसा कुछ होगा, क्योंकि वर्षों में मेरा लुक पूरी तरह बदल चुका है, जनैना ने NeedToKnow से बातचीत के दौरान कहा.
कई सर्जरी करवा चुकी हैं जनैना
जनैना प्राज़ेरेस को 'परफेक्ट वुमन' का खिताब मिला हुआ है, जो उन्हें Playboy Norway द्वारा दिया गया था. उन्होंने अब तक 9.8 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) से ज्यादा की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. इनमें फेशियल हार्मोनाइजेशन, कई बार नाक की सर्जरी, बॉडी लिफ्ट जैसी कई प्रक्रियाएँ शामिल हैं। सिर्फ बॉडी लिफ्ट सर्जरी पर ही उन्होंने लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर रोके जाने की उन्हें पहले से ही आशंका थी, क्योंकि उनकी पहचान अब पहले जैसी नहीं रही. जब अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट फोटो को उनकी असली शक्ल से मिलाने की कोशिश की, तो उन्हें पहचानने में परेशानी हुई. जनैना ने कहा कि अधिकारियों ने उनसे कई सवाल पूछे और उनके अन्य फोटोज से पासपोर्ट फोटो की तुलना भी की.
फौरन कराया पासपोर्ट रिन्यू
इस घटना के बाद, जनैना ने फौरन अपने पासपोर्ट को अपडेट करवाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगा था कि मैं कभी इस तरह एयरपोर्ट पर रोकी जाऊंगी. यह मेरे लिए काफी शॉकिंग था. मैं जैसे ही अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची, मैंने तुरंत पासपोर्ट रिन्यू करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.'
जनैना प्राज़ेरेस सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी सर्जरी और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, उनका यह नया रूप अब पहचान का संकट पैदा कर रहा है.