व्हाइट हाउस में ट्रंप के लिए हो रही खास तैयारी, सफाई में 1.4 लाख डॉलर का खर्चा और भी बहुत कुछ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण करेंगे. ट्रंप की ओवल ऑफिस में वापसी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. व्हाइट हाउस की गहन सफाई की जा रही है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण करेंगे. ट्रंप की ओवल ऑफिस में वापसी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. व्हाइट हाउस की गहन सफाई की जा रही है. ट्रंप के कार्यकाल की शुरुआत से पहले, व्हाइट हाउस और आसपास के भवनों की गहन सफाई का कार्य चल रहा है.
व्हाइट हाउस की सफाई में कितना लगेगा खर्चा?
ईस्ट विंग, वेस्ट विंग, और आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में सफाई के लिए पेशेवर सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है. संघीय वित्तीय दस्तावेजों के मुताबिक, इस सफाई सेवा की कुल लागत $140,930 तक हो सकती है. बाइडेन प्रशासन ने व्हाइट हाउस के कालीनों की सफाई की मंजूरी दी है.कालीन सफाई की अनुमानित लागत $46,800 है.
अमेरिका में राष्ट्रपति के पद परिवर्तन के दौरान व्हाइट हाउस की सफाई एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार सफाई सेवाओं को आउटसोर्स करने का निर्णय चर्चा में है. व्हाइट हाउस की पूर्व रिपोर्टर केट एंडरसन ब्रोवर ने कहा है कि परंपरागत रूप से यह सफाई कार्य बटलर, अशर, और इन-हाउस रखरखाव दल द्वारा किया जाता है. उन्होंने इसे "अभूतपूर्व" करार दिया कि इस बार सफाई सेवाओं को पेशेवर कंपनियों से कराया जा रहा है. ब्रोवर के अनुसार, यह परंपरा का बदलाव है, क्योंकि आमतौर पर व्हाइट हाउस की टीम इस काम को निभाती है.
व्हाइट हाउस में ऐसा पहली बार
2021 के ABC न्यूज लेख में एंडरसर ब्रॉवर ने टिप्पणी की, ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकारी सेवा प्रशासन ने कहा कि वे बहुत गहरी सफाई करने जा रहे हैं. 55,000 वर्ग फुट की हवेली की हर सतह की सफाई. प्रशासनों के बीच हमेशा गहरी सफाई होती रही है, लेकिन हमने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. व्हाइट हाउस में व्यापक सफाई का यह पहला मामला नहीं है. ट्रंप प्रशासन ने 2021 में जो बिडेन के शपथ ग्रहण से पहले इसी तरह का आदेश जारी किया था.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अनुबंधों से पता चला है कि व्हाइट हाउस के लिए अतिरिक्त हाउसकीपिंग और चौकीदारी सेवाओं पर 200,000 डॉलर से अधिक खर्च किए गए थे, जिसमें "2021 उद्घाटन सफाई" के लिए 127,249 डॉलर, "उद्घाटन कालीन सफाई" के लिए 44,038 डॉलर और "उद्घाटन पर्दे की सफाई" के लिए 29,523 डॉलर शामिल हैं.