एक्टर बनकर 3 करोड़ रुपए की ठगी, स्पेन में स्कैमर्स ने ब्रैड पिट के नाम पर दो महिलाओं को लगाया चूना
Online Scam: स्पेन से ऑनलाइन ठगी की एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई है, जहां हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के नाम पर 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस दौरान स्कैमर्स ने महिला से कई झूठे वादे भी किए थे. मामले को लेकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें घोटाले के मुख्य सरगना भी शामिल था.

Online Scam: दुनियाभर में ऑनलाइन स्कैम की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. इसका एक नया मामला स्पेन से आया है, जहां हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ब्रैड पिट के नाम पर 3 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है. स्कैमर्स के एक समूह ने स्पेन से दो महिलाओं को निशाना बनाया. मामले में समूह ने सबसे पहले महिलाओं भरोसा दिलाया कि वह ब्रैड पिट से ही बात कर रही हैं. स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस गार्डिया सिविल ने इस घोटाले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स ने सबसे पहले एक्टर के एक फैन पेज पर महिलाओं से संपर्क किया और उन्हें असली ब्रैड पिट होने का विश्वास दिलाया. जब स्कैमर्स ने उनका भरोसा जीत लिया तो मूवी के लिए उन दोनों से इनवेस्ट कराने के नाम पर 3 करोड़ रुपए ऐठ लिए. समय के साथ महिला को लगा कि उसने फैन क्लब के माध्यम से एक्टर के साथ रिश्ता बना लिया है और वह दोनों इस स्कैम के जाल में फंसती चली गईं.
महिलाओं के साथ फिल्म बनाने का वादा
न्यूज वेबसाइट द गार्जियन के मुताबिक, पुलिस ने कहा, 'साइबर अपराधियों ने पीड़ितों से संपर्क करने के लिए उनके सोशल नेटवर्क का रिसर्च किया और उनका प्रोफाइल ढूंढा. उन्होंने इस चीज को भांप लिया था कि ये दोनों महिलाएं भोली-भाली हैं और उनकी बातों में आ जाएंगी.' जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला को ठगा था. उसने उससे वादा किया था कि वह स्पेन आएगा और उसके साथ एक फिल्म बनाएगा.
पुलिस ने आगे बताया, 'उन्होंने दोनों महिलाओं के साथ बात करने के लिए मैसेज और ईमेल का भी इस्तेमाल किया गया था. इस दौरान स्कैमर्स ने ब्रैड पिट बनकर उनके साथ आने वाले समय में एक रोमांटिक रिश्ते की वादा भी किया. इस स्कैम में स्पेन के अंडालूसिया की एक महिला को लगभग 1.60 करोड़ रुपये, वहीं स्पेन के बास्क की एक अन्य महिला को लगभग 1.40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जैसे ही घोटाले का खुलासा हुआ, स्पेनिश अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और अंडालूसिया से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें घोटाले के मुख्य सरगना भी शामिल था.