हैवानियत की हद पार! सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल में रेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
Maharajganj girl raped Nepal: महराजगंज जिले की युवती भैरहवा के एक होटल में पहुंची थी, जहां उसने 6 युवकों पर रेप का आरोप लगाया है. इसे लेकर पुलिस ने उन सभी पर मामले दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. घटना की सूचना होटल मैनेजर ने नेपाल पुलिस को दी थी.

Maharajganj girl raped Nepal: आए दिन महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. पड़ोसी देश नेपाल से भी हैवानियत की ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ रेप की जघन्य घटना को कुछ लोगों ने अंजाम दिया है. इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. इस रेप की घटना को चार भारतीय युवक और दो नेपाली युवक ने अंजाम दिया है. युवती के साथ रेप नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल में किया गया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इन छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
भारत के महराजगंज जिले की युवती भैरहवा के एक होटल में पहुंची थी. वहां मौजूद दोनों नेपाली युवकों ने युवती के साथ मारपीट की. इसके बाद होटल मैनेजर ने नेपाल पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो युवती ने इन सभी युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया. इनमें तीन युवक महराजगंज, एक गोरखपुर और दो नेपाल का रहने वाला है. भैरहवा डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ के मुताबिक भारतीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए अफरोज (36), शालू खान (27) व अतर रजा (31) महराजगंज जिले के हैं.
आरोपियों को 7 दिनों के रिमांड पर भेजा
डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ ने बताया कि बदलू खान गोरखपुर जिले का निवासी है और नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका चार निवासी शाहरुख तेली (उम्र 32 वर्ष) और अकबर खान (उम्र 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को 7 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है ताकि युवती को इंसाफ मिल सके. इस घटना के बाद नेपाल के अन्य क्षेत्रों में भी महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टूरिस्ट भारी संख्या में भारत समेत दुनियाभर से यहां घूमने आते हैं. इनमें कई महिलाएं भी शामिल रहती हैं. नेपाल में घट रह इस तरह की घटनाएं सैलानियों के भ्रमण पर असर डाल सकता है.