Begin typing your search...

अब डेटिंग भी और कैश भी! आखिर चीन की ये कंपनी वर्कर्स पर क्यों बहा रही पैसा?

चीनी की कंपनी अपने वर्कर्स को खुश रखने के लिए तरह-तरह के कैंपेन चलाती है. कहीं सैड लीव इंट्रोड्यूस की जाती है. वहीं, दूसरी ओर चीन की एक कंपनी डेटिंग के लिए पैसे दे रही है.

अब डेटिंग भी और कैश भी! आखिर चीन की ये कंपनी वर्कर्स पर क्यों बहा रही पैसा?
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Nov 2024 4:32 PM IST

सोचिए क्या हो जब डेटिंग के लिए पैसे मिलने लगे? हां यह सच है. चीन की कंपनी अपने वर्कर्स को डेटिंग के लिए कैश दे रही है. क्यों चौंक गए ना? Shenzhen बेस्ड चीनी कंपनी Insta360 ने डेट पर जाने के लिए अपने वर्कस को कैश देने वाले कैंपने शुरू किया है. इसका कारण वर्कप्लेस पर हैप्पी एनवायरमेंट को बढ़ावा देना है. साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार इस पहल का मकसद कर्मचारियों के बीच रिलेशन और अपनेपन की इमोशन को बढ़ाना है.

टेक कंपनी अपने इंटरनल डेटिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी के बाहर किसी अकेले व्यक्ति का डिटेल देने वाले हर वैलिड पोस्ट के लिए 66 युआन देती है. इसमें जो वर्कर का मैच बन जाता है. साथ ही, वह तीन महीने तक रिलेशन बनाए रखते हैं, तो उन्हें बड़ा रिवॉर्ड मिलेगा. दोनों पार्टनर और मैचमेकर को 1,000 युआन (लगभग ₹11,650) मिलेंगे.

बांटें गए 10,000 युआन कैश रिवॉर्ड

प्रोग्राम में काफी लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. इसके लॉन्च के बाद से कंपनी के फोरम पर लगभग 500 पोस्ट पब्लिश हुए हैं. एक Insta360 रिप्रेजेंटेटिव के अनुसार सिंगल्स की प्रोफाइल शेयर करने के लिए लगभग 10,000 युआन कैश रिवॉर्ड बांटे गए हैं. हालांकि, अभी तक कोई डेटिंग बोनस नहीं दिया गया है, क्योंकि कैंपेन तीन महीने से भी कम पुराना है.

वर्कर्स ने दिए ये रिएक्शन

इस कैंपेन को लेकर लोगों और वर्कर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. जहां कुछ लोगों ने क्रिएटिव अप्रोच की तारीफ की. वहीं, दूसरों ने इंप्लीकेशन पर सवाल उठाए. इस पर एक वर्कर ने मजाक में कहा- मेरी कंपनी मेरी मां से ज़्यादा एक्साइटेड है. जबकि दूसरे ने कहा कि क्या कंपनी के पास कोई रिक्रूटमेंट प्लान है.

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को भी इसी तरह के इंसेंटिव शुरू करने चाहिए. हालांकि, सभी रिएक्शन पॉजिटिव नहीं थे. जहां एक व्यक्ति ने कमेंट कर कहा- प्यार को पैसे से नहीं मापा जाना चाहिए.

सामाजिक मुद्दों के बीच कैंपेन लॉन्च

टेक कंपनी का कैंपेन चीन में शादी और जन्म दर में खतरनाक गिरावट के बीच आया है. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 की पहली तीन तिमाहियों में केवल 4.74 मिलियन जोड़ों ने अपनी शादियां रजिस्टर कीं, जो 2023 की इस ड्यूरेशन की तुलना में 16.6% की तीव्र गिरावट है. इसी तरह देश की जन्म दर में गिरावट जारी है, जो 2023 में प्रति 1,000 लोगों पर 6.39 जन्मों के लोअर लेवल पर पहुंच गई है, जो 2022 में 6.77 से कम है.

अगला लेख