Begin typing your search...

सब धुआं-धुआं कर दिया! Russian ने चिंपाजी को पिला दी 'सिगरेट', Video देख यूजर्स बोले - मजे लेने...

रशियन बॉक्सर अनास्तासिया लुचकीना का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह क्रीमिया के तैगन सफारी पार्क में एक ऑरंगुटान को ई-सिगरेट यानी वेप देती दिख रही हैं. इस हरकत के बाद ऑरंगुटान 'डाना' की हालत बिगड़ गई है. वह खाना नहीं खा रही, किसी से बातचीत नहीं कर रही और दिनभर बेहोशी जैसी हालत में पड़ी रहती है.

सब धुआं-धुआं कर दिया! Russian ने चिंपाजी को पिला दी सिगरेट, Video देख यूजर्स बोले - मजे लेने...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 July 2025 3:05 PM IST

रशियन बॉक्सर अनास्तासिया लुचकीना उस वक्त विवादों में घिर गईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक लुप्तप्राय ऑरंगुटान को ई-सिगरेट (वेप) पीने के लिए देती नजर आ रही हैं। यह घटना क्राइमिया के ताइगन सफारी पार्क की बताई जा रही है, जहां ऑरंगुटान डैना 2018 से रह रही है। वीडियो में लुचकीना खुद भी वेप पीती नजर आती हैं और फिर उसी वेप को डैना को दे देती हैं। अब डैना की हालत चिंताजनक है.

वेप पीने के बाद बिगड़ी डैना की तबीयत

रशियन मीडिया आउटलेट zamin.uz की रिपोर्ट के अनुसार, डैना का व्यवहार वेप के बाद 'परेशान करने वाला' हो गया है. वह खाना नहीं खा रही, दूसरों से संपर्क नहीं कर रही और पूरे दिन बस चुपचाप पड़ी रहती है. आशंका जताई जा रही है कि डैना ने वेप का निकोटीन कार्ट्रिज निगल लिया होगा, जिसमें 2.5 से 3 मिलीलीटर तक का ज़हरीला तरल होता है.

पशु चिकित्सकों की टीम जांच में जुटी

वेटनरी टीम डैना की लगातार निगरानी कर रही है और उसके टेस्ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि डैना एक संकटग्रस्त प्रजाति की ऑरंगुटान है, जिसे IUCN रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. लुचकीना के कोच व्लादिमीर अकातोव ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि अनास्तासिया स्मोकिंग करती है. वह फिलहाल छुट्टी पर हैं। जब वह लौटेंगी तो हम इस मुद्दे पर बात करेंगे.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

इस घटना ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया है. एक यूज़र ने X पर लिखा, “यह सीधा-सीधा पशु क्रूरता है, इसे किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. वहीं दूसरे यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या वे इंतजार कर रहे हैं कि ऑरंगुटान खुद जाकर अनास्तासिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए?” PETA UK की उपाध्यक्ष मिमी बेकहेची ने NY Post से कहा कि अगर अनास्तासिया लुचकीना को लगता है कि ऑरंगुटान को वेप देना मज़ाक है, तो लगता है उन्हें बॉक्सिंग में ज़्यादा ही घूंसे लगे हैं। यह एक समझदार और कोमल प्राणी के साथ सीधे उसके सम्मान का उल्लंघन है.

अगला लेख