रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 21 लोगों की मौत; जेलेंस्की बोले- दुनिया को इसका जवाब देना चाहिए
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के खत्म होने का आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है, जिससे 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 बच्चों समेत 83 लोग घायल हो गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को दृढ़ता से इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रूस के साथ एक आतंकवादी जैसा रवैया अपनाना चाहिए.

Russia Ukraine War Sumy Attack: यूक्रेन के सूमी शहर में रूसी मिसाइल हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 7 बच्चों समेत 83 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पूरी दुनिया से अपील की कि वह इस पर कड़ा और ठोस जवाब दे. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था.
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर इस हमले की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह हमला जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया है. उन्होंने कहा कि रूस की यह हिंसक कार्रवाई दिखाती है कि वह युद्ध को और लंबा खींचना चाहता है. वह निर्दोष लोगों की जान से खेल रहा है.
'रूस को रोके बिना शांति की कोई उम्मीद नहीं है'
यूक्रेन लगातार दुनिया से सैन्य मदद की मांग कर रहा है, खासकर एयर डिफेंस सिस्टम की, ताकि ऐसे हमलों से नागरिकों की सुरक्षा की जा सके. ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस को रोके बिना शांति की कोई उम्मीद नहीं है.
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कारों में आग लगी हुई है. सड़क पर मलबे का ढेर लगा हुआ है, कांच-कंक्रीट के टुकड़े और पेड़ की टहनियां बिखरी पड़ी हुई हैं.
'रूस के साथ आतंकवादी जैसा रवैया हो'
हमले पर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को दृढ़ता से इसका जवाब देना चाहिए. रूस युद्ध को खींच रहा है. उस पर दबाव बनाए बिना शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि रूस के प्रति एक ऐसे रवैये की जरूरत है, जिसका हकदार एक आतंकवादी होता है.