Begin typing your search...

रूस का खौफनाक बदला! यूक्रेन पर पहली बार दागी ICBM मिसाइल, अमेरिका को करारा जवाब

Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों को करारा जवाब दिया है. रूस ने यूक्रेन पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) मिसाइल दागे. ये यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए एक कड़ी चेतावनी है. इसके जरिए रूस ये मैसेज देना चाहता है कि उसके लाल रेखाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

रूस का खौफनाक बदला! यूक्रेन पर पहली बार दागी ICBM मिसाइल, अमेरिका को करारा जवाब
X
Russia-Ukraine war
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 21 Nov 2024 5:31 PM IST

Russia-Ukraine war: यूक्रेन और रूस युद्ध अब अपने नए अंदाज में आगे बढ़ रहा है. यूक्रेन को मिली अमेरिकी छूट अब विनाश का कारण न बन जाए. रूस ने यूक्रेन और पश्चिमी सहयोगियों को कड़ा संदेश देते हुए यूक्रेन पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागे हैं. दोनों देशों के बीच 33 महीनों से ये युद्ध चल रहा है.

ICBM दागे जाने की जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु सिद्धांत को बदलने के एक दिन बाद रूस ने यूक्रेन पर ये हमला किया है. आईसीबीएम का दागना यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए एक सख्त चेतावनी है कि रूस की लाल रेखाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

5,500 किमी की रेंज की है ICBM

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, 'इस हमले का लक्ष्य मध्य-पूर्वी यूक्रेनी शहर द्निप्रो में उद्यम और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा था. यह स्पष्ट नहीं है कि मिसाइल ने महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाया या नहीं.' हालांकि, इसे लेकर रूस की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. ICBM की रेंज आमतौर पर 5,500 किलोमीटर से अधिक होती है और इन्हें परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है.

आईसीबीएम का इस्तेमाल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से रूस के परमाणु सिद्धांत को हाल ही में अपडेट किए जाने के बाद किया गया है. मंगलवार को उन्होंने घोषणा की कि रूस एक गैर-परमाणु राज्य की ओर से आक्रमण को अपनी संप्रभुता के लिए प्रत्यक्ष खतरे के रूप में देखेगा और फिर रूस के टारगेट पर उसके सहयोगी देश भी होंगे.

क्या होती है ICBM मिसाइल?

आईसीबीएम परमाणु-सशस्त्र बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 3,500 मील (5,600 किमी) से अधिक है. केवल संयुक्त राज्य अमेरिका , रूस और चीन ही इस रेंज की भूमि-आधारित मिसाइलों का इस्तेमाल करते हैं. पहली आईसीबीएम 1958 में सोवियत संघ की ओर से तैनात की गई थी. इसके अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका ने और उसके 20 साल बाद चीन ने इसका प्रयोग किया था.

अगला लेख