Begin typing your search...

Putin की नाराजगी के पीछे क्या है रूस की गुप्त सेक्स दुनिया? दुबई से मास्को तक 'Porta Potty' पार्टियों का गंदा खेल!

रूस की सत्ता और संपत्ति से जुड़े कुछ लोगों की गुप्त और भोग-विलास से भरी ज़िंदगी पर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट ने परदा उठाया है. जिसमें दुबई की ‘Porta Potty’ पार्टियों जैसा अपमानजनक यौन उत्सव अब मास्को तक पहुंच गया है. यूक्रेनी OnlyFans मॉडल मारिया कोवालचुक पर क्रूर हमला, रीढ़ की हड्डी व अंगों में गंभीर चोटों का कारण बना. एक YouTuber ने महिलाओं को उत्पीड़न के लिए उकसाया, वहीं एक रूसी मंत्री पर कथित प्रेमिका को $100 मिलियन मिलिट्री जेट से उड़ाने का आरोप लगा है.

Putin की नाराजगी के पीछे क्या है रूस की गुप्त सेक्स दुनिया? दुबई से मास्को तक Porta Potty पार्टियों का गंदा खेल!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Aug 2025 12:07 AM IST

रूस की सत्ता और संपत्ति से जुड़े कुछ लोगों की गुप्त और भोग-विलास से भरी ज़िंदगी पर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट ने परदा उठाया है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कैसे रूस की प्रभावशाली एलिट वर्ग चोरी-छुपे भव्य और अपमानजनक यौन पार्टियों का आयोजन कर रही है. इन पार्टियों की तुलना दुबई के अमीरों के भूमिगत 'पोर्टा पोटी' सेक्स स्कैंडल से की जा रही है. इस खुलासे के पीछे 20 वर्षीय यूक्रेनी मॉडल और OnlyFans क्रिएटर मारिया कोवालचुक पर हुए क्रूरतापूर्ण हमले की घटना है. इस मामले ने रूस की अमीरों की गुप्त दुनिया को एक बार फिर चर्चाओं में ला दिया है.

मारिया कोवालचुक पर दर्दनाक हमला

20 वर्षीय मारिया कोवालचुक, जो एक यूक्रेनी मॉडल और OnlyFans क्रिएटर हैं, के साथ दुबई में एक निजी पार्टी में कथित तौर पर बर्बरता की गई. मारिया ने आरोप लगाया कि उसे एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में ठहरने का झांसा देकर बुलाया, लेकिन बाद में उसके साथ हिंसक व्यवहार किया गया. मारिया के अनुसार, उसके यौन संबंधों से इनकार करने पर उसे पीटा गया, पासपोर्ट छीन लिया गया और एक ऊँचाई से फेंक दिया गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी और अंग टूट गए. मारिया को एक हफ्ते तक लापता रहने के बाद गंभीर अवस्था में निर्माण स्थल से पाया गया.

'पोर्टा पोटी' पार्टियों से रूस में बढ़ती बर्बरता

'पोर्टा पोटी' नामक पार्टियों का जिक्र पहले सिर्फ दुबई तक सीमित था, जहां अमीर लोग महिलाओं को पैसों के बदले अपमानजनक यौन गतिविधियों में शामिल करते हैं. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी ही घटनाएं अब मास्को में भी आम होती जा रही हैं. इन पार्टियों में महिलाएं अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल पर वह सब कुछ सूचीबद्ध करती हैं जो वे करने को तैयार हैं, और ये प्रोफाइल धनाढ्य ग्राहकों को आकर्षित करती हैं.

'रूसी थे जिन्होंने मारिया को प्रताड़ित किया'

मारिया के एक करीबी ने बताया, 'उसे रूसी लोगों ने प्रताड़ित किया. जब वह मिली, तब उसकी रीढ़ की हड्डी, बाजू और पैर टूटे हुए थे और वह बोलने की हालत में भी नहीं थी. हालांकि शुरुआत में कहा गया कि यह हमला किसी 'पोर्टा पोटी' पार्टी के बाद हुआ, लेकिन मारिया ने साफ इनकार किया कि इसमें किसी अमीराती नागरिक का हाथ था.

YouTuber की गंदी सीख: यौन उत्पीड़न को बढ़ावा

रूस के एक YouTuber और "सेडक्शन कोच" एलेक्जेंडर किरिलोव उर्फ एलेक्स लेस्ली पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल के ज़रिए लोगों को महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के लिए उकसाया. उन पर रेप के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. उनके अनुयायियों पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं को छेड़ा, उनसे अश्लील सवाल किए और इन हरकतों का वीडियो भी बनाया. किरिलोव ने कहा, 'अगर हम अमेरिका या जर्मनी में होते, तो इसके गंभीर परिणाम होते... सौभाग्य से हम रूस में हैं. किरिलोव पहले भी बेलारूसी मॉडल अनास्तासिया वाशुकेविच और रूसी उद्योगपति ओलेग डेरिपास्का के साथ एक 'सेक्स ट्रेनिंग' स्कैंडल में फंस चुके हैं.

रूसी मंत्री पर प्रेमिका को मिलिट्री जेट से उड़ाने का आरोप

रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला आरोप सामने आया है - एक रूसी मंत्री पर अपनी प्रेमिका को $100 मिलियन के मिलिट्री जेट से उड़ाने का आरोप लगा है. महिला का नाम मारिया शालायेवा बताया गया है और स्थानीय मीडिया के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलूसोव हो सकते हैं. हालांकि उनकी भूमिका की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों में इसे लेकर चिंता जरूर है.

पुतिन की नाराजगी और युद्धकाल में भोग-विलास पर सवाल

क्रेमलिन के करीबी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन भोग-विलासी गतिविधियों से बेहद नाराज़ हैं. सूत्र ने कहा, 'पुतिन को तब और गुस्सा आता है जब एलिट वर्ग खुलेआम अपनी विलासिता, विकृतियां और गंदी आदतें दिखाते हैं, खासकर जब देश युद्ध में है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख