Begin typing your search...

पुतिन की हत्या की साजिश! मॉस्को में लिमोजिन में विस्फोट का क्या था कारण?

मॉस्को में एफएसबी मुख्यालय के पास एक ऑरस सीनेट लिमोजिन में विस्फोट और आग लगने की घटना ने सनसनी फैला दी है. यह कार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले का हिस्सा हो सकती है, जिससे हत्या के प्रयास की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक तकनीकी खराबी थी या किसी साजिश का हिस्सा.

पुतिन की हत्या की साजिश! मॉस्को में लिमोजिन में विस्फोट का क्या था कारण?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 30 March 2025 10:26 AM

रूस की राजधानी मॉस्को में एक हाई-एंड ऑरस सीनेट लिमोजिन में अचानक आग लगने की घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. यह वही कार का मॉडल है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक काफिले में किया जाता है. घटना एफएसबी मुख्यालय के पास हुई, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि यह एक संभावित हत्या का प्रयास था या फिर सिर्फ एक तकनीकी खराबी.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति गर्म हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार से घना धुआं निकलता दिख रहा है और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में कौन मौजूद था और क्या यह वास्तव में पुतिन की सुरक्षा को भेदने की कोशिश थी.

यूक्रेन युद्ध से जोड़ा जा रहा मामला

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस घटना को यूक्रेन युद्ध से जोड़कर देख रही हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि रूस शांति वार्ता के बहाने अपनी सैन्य स्थिति को मजबूत कर रहा है. इसी बीच, रूस और यूक्रेन एक-दूसरे पर हमले तेज करने और ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाने के आरोप लगा रहे हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

आंतरिक संघर्ष की भी आशंका

पश्चिमी देशों के विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं रूस के आंतरिक राजनीतिक संघर्ष का संकेत भी हो सकती हैं. यदि यह वास्तव में पुतिन के खिलाफ एक साजिश थी, तो यह दिखाता है कि रूस के भीतर भी असंतोष गहराता जा रहा है. वहीं, कुछ विशेषज्ञ इसे सिर्फ एक दुर्घटना मान रहे हैं और किसी षड्यंत्र की संभावना से इनकार कर रहे हैं.

रूसी सरकार ने नहीं दिया बयान

अब तक रूसी सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. यदि यह एक सुनियोजित हमला था, तो यह रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. आने वाले दिनों में इस घटना से जुड़े और भी तथ्य सामने आ सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि यह एक महज हादसा था या किसी बड़े राजनीतिक खेल का हिस्सा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख