Begin typing your search...

महिलाओं की टीम का हो रहा था मैच, तभी एक शख्स ने फेंका सेक्स टॉय तो 12 साल की बच्ची हो गई शिकार; फिर...

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक महिला बास्केटबॉल मैच के दौरान हुई शर्मनाक घटना ने खेल जगत को हिला दिया था. न्यूयॉर्क लिबर्टी और डलास विंग्स के बीच बार्कलेज सेंटर, ब्रुकलिन में हुए मुकाबले के दौरान कोर्ट पर एक अश्लील वस्तु यानी (Sex Toy) फेंकी गई, जो ऑडियंस गैलरी में बैठी 12 साल की बच्ची के पैर से टकरा गई. अब इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिलाओं की टीम का हो रहा था मैच, तभी एक शख्स ने फेंका सेक्स टॉय तो 12 साल की बच्ची हो गई शिकार; फिर...
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 Aug 2025 4:14 PM

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक महिला बास्केटबॉल मैच के दौरान हुई शर्मनाक घटना ने खेल जगत को हिला दिया था. न्यूयॉर्क लिबर्टी और डलास विंग्स के बीच बार्कलेज सेंटर, ब्रुकलिन में हुए मुकाबले के दौरान कोर्ट पर एक अश्लील वस्तु यानी (Sex Toy) फेंकी गई, जो ऑडियंस गैलरी में बैठी 12 साल की बच्ची के पैर से टकरा गई. अब इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एनवाईपीडी (NYPD) ने बुधवार को बताया कि आरोपी का नाम चार्ल्स बर्गेस (Charles Burgess), उम्र 32 वर्ष है और वह ओहायो के डेटन शहर का रहने वाला है. आरोपी पर दो गंभीर हमले (Assault) के मामले दर्ज किए गए हैं.

घटना कैसे हुई?

यह मामला 5 अगस्त का है, जब न्यूयॉर्क लिबर्टी बनाम डलास विंग्स का मैच चल रहा था. तभी आरोपी ने कोर्ट की ओर एक अश्लील वस्तु फेंकी, जो सीधे 12 वर्षीय बच्ची के पैर में लगी. इसके बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई.

आरोपी मौके से फरार

पुलिस के मुताबिक घटना के तुरंत बाद आरोपी स्टेडियम से पैदल भाग निकला और कई दिनों तक फरार रहा. एनवाईपीडी लगातार उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार बुधवार को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी को जेल भेजा गया है या उसने कोई वकील नियुक्त किया है. पुलिस ने बताया कि चार्ल्स बर्गेस पर दोनों धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

WNBA में बढ़ रही अशोभनीय घटनाएं

इस घटना ने महिला बास्केटबॉल लीग (WNBA) की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले कुछ महीनों में फीनिक्स, शिकागो और लॉस एंजेलिस में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जॉर्जिया और फीनिक्स की घटनाओं में दो अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. खेल विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि खेल की छवि को भी धूमिल करती हैं.

अगला लेख