Begin typing your search...

कौन हैं पाम कौर? 160 सालों में HSBC की पहली महिला CFO, सैलरी इतनी जितने आसमान में तारे...

Pam Kaur HSBC first female CFO: पाम कौर अप्रैल 2013 में एचएसबीसी में इंटरनल ऑडिट की ग्रुप हेड के तौर पर शामिल हुईं और सितंबर से उन्हें सीएफओ की भूमिका के लिए शीर्ष दावेदार माना जा रहा था.

कौन हैं पाम कौर? 160 सालों में HSBC की पहली महिला CFO, सैलरी इतनी जितने आसमान में तारे...
X
Pam Kaur HSBC first female CFO
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 23 Oct 2024 2:46 PM IST

Pam Kaur HSBC first female CFO: ग्लोबल कॉरपोरेट और संस्थागत बैंकिंग दिग्गज एचएसबीसी होल्डिंग्स अपने 160 साल पुराने बिजनेस में पहली किसी महिला को सीएफओ बनाया है. 60 वर्षीय पाम कौर को HSBC ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. यह पहली बार है जब कंपनी के इतिहास में कोई महिला इस पद पर आसीन हुई है. सैलरी और भत्ते के तौर पर पाम कौर को सालाना करीब 21 करोड़ रुपये मिलेंगे.

पाम कौर, जॉर्जेस एल्हेडरी की जगह लेंगी, जो इस साल की शुरुआत में CEO की भूमिका में आए थे. एल्हेडरी ने कंपनी के एक बयान में कहा, 'हमारे पास चुनने के लिए आंतरिक और बाहरी लोगों की एक मजबूत बेंच थी और बोर्ड ने इस पद के लिए पाम कौर को बोर्ड सबसे जिम्मेदार और सही माना.

कौन है पाम कौर? (Who is Pam Kaur?)

पाम कौर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में MBA और कॉमर्स (Hons) की डिग्री प्राप्त की है और वे इंग्लैंड और वेल्स में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की फेलो हैं. पाम कौर ने एचएसबीसी के रिस्क चीफ और कॉम्लिएंस ऑफिसर के तौर पर काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह अप्रैल 2013 में इंटरनल ऑडिट की ग्रुप हेड के तौर पर कंपनी में शामिल हुईं और सितंबर से ही उन्हें सीएफओ की भूमिका के लिए शीर्ष दावेदार माना जा रहा था.

HSBC से पुराना नाता

पाम कौर ने HSBC में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. अप्रैल 2019 में उन्हें थोक बाज़ार और क्रेडिट जोखिम के चीफ के तौर पर नियुक्त किया गया था और वे एंटरप्राइज के नॉन फाइनेंशियल रिस्क फोरम के चीफ भी बनीं. जनवरी 2020 उन्हें समूह चीफ रिसेक ऑफिसर नियुक्त किया गया. बाद में जून 2021 में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों में अनुपालन निरीक्षण को भी शामिल कर लिया. वे एक समूह प्रबंध निदेशक हैं और समूह कार्यकारी समिति में बैठती हैं.

एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं पाम कौर

एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के तौर पर उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग से सीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद सिटीबैंक में इंटरनल ऑडिट में अपना करियर शुरू किया. उनका अनुभव ड्यूश बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड और लॉयड्स टीएसबी सहित विभिन्न वैश्विक वित्तीय संस्थानों में नेतृत्व की भूमिकाओं में है. उन्होंने दुनिया भर में रेगुलेटर्स और सुपरवाइजरी बोर्ड के साथ मिलकर काम किया है. एचएसबीसी वेबसाइट के मुताबिक, पाम कौर फिलहाल एबर्डन पीएलसी के लिए एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करती हैं और इससे पहले सेंट्रिका पीएलसी में भी इसी पद पर थीं.

अगला लेख