नेतन्याहू को अगवा करे US...पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का सनसनीखेज बयान, एंकर ने बीच में रोका इंटरव्यू
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर बेहद सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका को नेतन्याहू को अगवा कर लेना चाहिए. यह बयान सुनते ही स्टूडियो में मौजूद एंकर असहज हो गए और उन्होंने तुरंत इंटरव्यू बीच में रोक दिया. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ख्वाजा आसिफ के इस बयान ने पाकिस्तान की विदेश नीति, अमेरिका-इजरायल संबंधों और क्षेत्रीय राजनीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर बेहद तीखा और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका और तुर्की से अपील करते हुए कहा कि नेतन्याहू को “अगवा” किया जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय अदालत में पेश किया जाना चाहिए. गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई को लेकर आसिफ ने नेतन्याहू को “मानवता का सबसे बड़ा अपराधी” करार दिया.
यह बयान जियो न्यूज चैनल पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के साथ बातचीत के दौरान सामने आया. हालांकि, जब बातचीत का रुख अमेरिका की भूमिका की ओर गया, तो एंकर को बीच में ही इंटरव्यू रोकना पड़ा. माना जा रहा है कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चैनल ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की.
ICC वारंट का हवाला, अमेरिका से की अपील
टीवी इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि नेतन्याहू सबसे वांछित अपराधी है. अमेरिका को उसे अगवा करके अदालत में पेश करना चाहिए. अगर अमेरिका सच में मानवता का दोस्त है, तो उसे ऐसा करना चाहिए.” आसिफ ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट का हवाला देते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि गाजा में जो कुछ हो रहा है, वैसा पिछले “4,000–5,000 वर्षों में किसी भी कौम ने नहीं किया.”
तुर्की को लेकर भी दिया बयान
इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने तुर्की द्वारा नेतन्याहू को अगवा किए जाने की संभावना पर सवाल किया, तो ख्वाजा आसिफ ने कहा कि “तुर्की नेतन्याहू को अगवा कर सकता है और हम पाकिस्तानियों की यही दुआ है. उन्होंने आगे कहा कि “फिलिस्तीनियों के साथ इजरायल ने जो किया है, वैसा दुनिया ने कभी नहीं देखा. वह (नेतन्याहू) मानवता का सबसे बड़ा अपराधी है.”
एंकर ने क्यों रोका इंटरव्यू?
इंटरव्यू का सबसे संवेदनशील मोड़ तब आया, जब ख्वाजा आसिफ ने बिना नाम लिए नेतन्याहू का समर्थन करने वालों को “सजा” देने की बात कही. उन्होंने कहा कि और जो लोग उसका समर्थन कर रहे हैं, कानून उनके बारे में क्या कहता है…” इतना कहते ही एंकर हामिद मीर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और ब्रेक का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि “ख्वाजा साहब, मैं यहां ब्रेक ले रहा हूं क्योंकि आप पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं… आपकी बात सुनकर लोग समझ सकते हैं कि आप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप की बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता आप किसके बारे में कह रहे हैं, इसलिए मैं ब्रेक ले रहा हूं.” ब्रेक के बाद यह भी कहा गया कि ख्वाजा आसिफ आगे कार्यक्रम में नहीं रहेंगे.
अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता पाकिस्तान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान हाल के महीनों में अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के साथ तनाव के बाद पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ भी की थी और यहां तक कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन देने की बात भी कही थी. पाकिस्तान इस समय अमेरिका और चीन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत समेत कई देशों के वॉशिंगटन से रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं.
इजरायल को मान्यता नहीं देता पाकिस्तान
पाकिस्तान ने आज तक इजरायल को मान्यता नहीं दी है और वह गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई का लगातार विरोध करता रहा है. पाकिस्तान एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य का खुलकर समर्थन करता है. पाकिस्तान उन गिने-चुने मुस्लिम देशों में शामिल है, जिनके पासपोर्ट पर अब भी इजरायल यात्रा पर स्पष्ट प्रतिबंध दर्ज है.





