Begin typing your search...

सऊदी शांति वार्ता बेअसर! PAK-अफगान सीमा पर फिर जंग जैसे हालात, चमन-स्पिन बोल्डक में भीषण गोलीबारी; लोगों ने छोड़ा घर- VIDEO

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर एक बार फिर हालात युद्ध जैसे बन गए हैं. चमन (पाकिस्तान) और स्पिन बोल्डक (अफगानिस्तान) के बीच शुक्रवार रात भारी गोलीबारी और मोर्टार दागे गए, जिससे सीमा क्षेत्र में दहशत फैल गई. डर के माहौल में सैकड़ों परिवार अपने घर छोड़कर पलायन को मजबूर हो गए. दोनों देशों ने इस झड़प के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. यह टकराव सऊदी अरब में हुई शांति वार्ता की विफलता के महज दो दिन बाद हुआ है, जिससे तनाव और गहरा गया है.

सऊदी शांति वार्ता बेअसर! PAK-अफगान सीमा पर फिर जंग जैसे हालात, चमन-स्पिन बोल्डक में भीषण गोलीबारी; लोगों ने छोड़ा घर- VIDEO
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Pakistan Afghanistan Border Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के चमन और अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके में दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. इस दौरान मोर्टार के गोले दागे गए और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरी सीमा पट्टी दहल उठी.

इस ताजा झड़प ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत फैला दी है. हालात इतने भयावह हो गए कि सीमा के दोनों ओर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को अपनी जान बचाकर घर छोड़ना पड़ा. लोग बिना सामान समेटे ही सुरक्षित इलाकों की ओर भागने को मजबूर हो गए.


स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अचानक शुरू हुई फायरिंग से मची अफरातफरी

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम को अचानक दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. स्पिन बोल्डक से पाकिस्तान की ओर और चमन से अफगानिस्तान की तरफ लगातार गोलियां चलाई जाती रहीं. धमाकों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. कई घंटों तक चली इस गोलीबारी के कारण लोग पूरी रात खौफ के साये में रहे. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात अभी भी बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.


X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

दोनों देशों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

हर बार की तरह इस बार भी दोनों देशों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पहले स्पिन बोल्डक जिले में हमला शुरू किया, जिसके जवाब में अफगान बलों को कार्रवाई करनी पड़ी.



पाकिस्तान ने आरोपों को पूरी तरह किया खारिज

वहीं पाकिस्तान ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मोशर्रफ जैदी ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की सीमा पर गोलीबारी की. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है.


शांति वार्ता की विफलता के बाद बढ़ा तनाव

यह संघर्ष ऐसे समय पर हुआ है जब दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में सऊदी अरब में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता हुई थी, लेकिन वह बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई. दोनों देशों ने उस दौरान संघर्षविराम बनाए रखने की बात जरूर कही थी, लेकिन ताजा हिंसा ने इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


इससे पहले अक्टूबर महीने में भी दोनों देशों के बीच हुए खतरनाक संघर्ष में दर्जनों लोग मारे गए थे. वह हिंसा 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद सबसे भीषण मानी गई थी.


आतंकवाद को लेकर पुराने आरोप-प्रत्यारोप बरकरार

पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकी संगठन पाकिस्तान में हमले करने के लिए कर रहे हैं, जिनमें आत्मघाती हमले भी शामिल हैं. दूसरी ओर काबुल इन आरोपों को खारिज करता रहा है और कहता है कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक सुरक्षा नाकामियों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है.


फिलहाल सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और दोनों देशों के बीच किसी बड़े टकराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

पाकिस्तान
अगला लेख