Inside Story: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ते ही सोशल मीडिया की सनसनी बनी पाक पुलिस अफसर अदील अकबर की मौत की सच्चाई...!
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी अदील अकबर ने 23 अक्टूबर 2025 को कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना पुलिस चौकी आई-9 में हुई. सोशल मीडिया पर खबर फैलते ही दावा किया गया कि अदील अकबर भारत के एजेंट थे और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. इस वजह से यह मामला भारत-पाकिस्तान सीमा पर बहस और चौंकाने वाली चर्चा का विषय बन गया.
भारत के धुर-विरोधी दुश्मन नंबर-1 पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के होनहार युवा पुलिस अधीक्षक नगर यानी एसपी सिटी अदील अकबर ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना गुरुवार यानी 23 अक्टूबर 2025 को दिन के वक्त की बताई जाती है. घटना के वक्त पाकिस्तानी पुलिस अफसर अदील अकबर देश की राजधानी इस्लामाबाद की एक पुलिस चौकी आई-9 में मौजूद थे.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में किसी पाकिस्तानी पुलिस अफसर ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर खतम कर लिया है....यहां तक तो यह एक दुखद और हैरान करने वाली घटना भर थी. दुनिया भर में बवाल तो घटना के कुछ घंटों बाद तब मचना शुरू हुआ जब यह खबर पाकिस्तानी सरहद को लांघकर भारत की हद में पहुंची. भारत में सोशल मीडिया के जरिये पहुंची इस खबर ने देखते ही देखते गजब का चौंकाने वाला रूप ले लिया. सोशल मीडिया X हैंडलर @IndianSinghh पर अक्षित सिंह ने लिखा.... SP City of Islamabad Police Adeel Akbar was an agent of India He shot himself today. His inputs were very helpful during Op Sindoor. Thank you Adeel bhai, you have been a great help. यानी कि... इस्लामाबाद पुलिस के एसपी सिटी अदील अकबर भारत के एजेंट थे. उन्होंने आज खुद को गोली मार ली. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी जानकारी बहुत मददगार रही. धन्यवाद अदील भाई, आपने बहुत मदद की
अक्षित सिंह की इस पोस्ट कमेंट्स की बाढ़ आ गई...कुछ ने कहा कि यह पोस्ट फर्जी है...कुछ ने कहा कि अगर यह खबर सही है और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी पुलिस के युवा अफसर अदील अकबर ने अगर भारत की मदद की..तो उनके लिए भारत की अवाम की ओर से जयहिंद और सैल्यूट....
अक्षित सिंह की इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए अब्बास चंदियो ने लिखा...नहीं ऐसा कुछ नही है कि अदील अकबर ने भारत के लिए कभी जासूसी की होगी...दरअसल यह सब तो 6-7 मई 2025 को आधी रात भारत द्वारा पाकिस्तान के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बरपाए गए कहर के कमाल से उपजे अवसाद की परिणति है...जिससे बेहाल पाकिस्तानी पुलिस अफसर और पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर खुद ही अपने हाथों अपनी जान गंवाने पर उतर आए हैं...यह सब भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का रिजल्ट है.
अदील भाई का पाकिस्तान में घर और दिल में “भारत”!
एक्स पर ही सीतामढ़ी जिला के नाम से एक अकाउंट हैंडलर ने लिखा है.... SP City Islamabad Police, Adeel Akbar — once accused of being linked with India — reportedly took his own life today. During Operation Sindoor, his information proved invaluable. Rest in peace, Adeel Bhai. You may have been across the border, but your courage spoke a universal language." यानी कि..... इस्लामाबाद पुलिस के एसपी सिटी अदील अकबर, जिन पर कभी भारत से जुड़े होने का आरोप था, ने आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, उनकी जानकारी अमूल्य साबित हुई. शांति से आराम करो, अदील भाई। आप भले ही सीमा पार थे, लेकिन आपके साहस ने एक वैश्विक भाषा बोली.'
अफसर की फोनकॉल अटैंड करते ही गोली मारी
पूकी ब्लंडर्स नाम के हैंडलर अपने दजेम्स ऑफ एक्स अकाउंट पर लिखते हैं.... Adeel Akbar, topper in PSP, 2nd position in CSS 2017, opened fire on himself soon after receiving a call from a senior officer. According to one of his bosom friends, was a brilliant officer but was extremely upset with top command's behaviour. He has a 4-year daughter as well. यानी कि.... पीएसपी में टॉपर और सीएसएस 2017 में दूसरा स्थान पाने वाले अदील अकबर ने एक वरिष्ठ अधिकारी का फ़ोन आने के तुरंत बाद खुद को गोली मार ली। उनके एक करीबी दोस्त के अनुसार, वह एक प्रतिभाशाली अधिकारी थे, लेकिन उच्चाधिकारियों के व्यवहार से बेहद परेशान थे। उनकी एक 4 साल की बेटी भी है।
हेलफायर अंडर स्कोरल 81 नाम से एक्स अकाउंट हैडलर ने पाकिस्तानी पुलिस अफसर की संदिग्ध मौत पर लिखा है,.... ऐसा माना जाता है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य और सैन्य संपत्तियों की आवाजाही की वास्तविक समय की जानकारी देकर भारत को खुफिया जानकारी मुहैया कराने में मदद की थी, यह हमेशा यातायात और सुरक्षा घेरे के लिए पुलिस के साथ समन्वय में किया जाता था... अगर यह सच है, तो आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, सर
पाकिस्तानी हुकूमत की खामोशी का मतलब
हालांकि वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी हुकूमत और इस्लामाबाद पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर बिछी पड़ी इन तमाम पोस्टों के सही या गलत यानी झूठी होने की कोई पुष्टि शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर 2025 को शाम तक नहीं की....हां, शुक्रवार दोपहर बाद इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल यानी एक्स एकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरों के साथ यह जरूर पोस्ट किया है कि, “एसपी अदील अकबर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव में किया गया. इस अवसर पर आईजी इस्लामाबाद सैयद अली नासिर रिज़वी, सीपीओ गुजरांवाला मुहम्मद अयाज़ सलीम, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. आईजी इस्लामाबाद ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और पुलिस महकमे की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.”
क्या वास्तव में अदील अकबर (Islamabad SP Adeel Akbar) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindhoor) के दौरान भारत प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मदद की या नहीं. या फिर सोशल मीडिया पर अदील अकबर और उनकी संदिग्ध मौत को आखिर कैसे और क्यों और किन लोगों द्वारा, कथित रूप से ही सही भारत और भारतीय फौज के सफलतम रहे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है. इस बारे में पाकिस्तानी हुकूमत और इस्लामाबाद पुलिस ने, दिल्ली में स्टेट मिरर हिंदी द्वारा इनसाइड स्टोरी शुक्रवार रात लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पाकिस्तान में हर युवा अदील अकबर नहीं बन पाता...
जिस युवा पाकिस्तानी पुलिस अफसर अदील अकबर की मौत से पाकिस्तान से ज्यादा भारत में सोशल मीडिया पर चिल्लपों या कहिए कोहराम मचा है...आखिर कौन थे वे अदील अकबर. इस बारे में सोशल मीडिया पर ही छानबीन करने पर पता चलता है कि, 35 साल के अदील अकबर मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट जिले में मौजूद कमोके इलाके के मूल निवासी थे. उनके परिवार में पत्नी और एक साल की बेटी है. सीएसएस यानी सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज के जरिए उन्होंने पाकिस्तान पुलिस में नौकरी शुरू की थी. अदील अकबर किस कदर के तेज दिमाग युवा पुलिस अफसर थे. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की सबसे प्रतिष्ठित सिविस सर्विस सेवा परीक्षा में साल 2017 में उनकी दूसरी रैंक आई थी. तब वे पाकिस्तान की सुर्खी बन गए थे. सीएसएस सर्विस की इज्जत पहचान पाकिस्तान में उसी तरह से है जैसे भारत में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा परीक्षा की. पाकिस्तान में इसी को पाकिस्तान संघीय लोक सेवा आयोग यानी एफपीएससी भी कहा जाता है. जोकि पाकिस्तानी होनहारों के लिए राष्ट्र की पुलिस, प्रशासनिक और विदेश सेवाओं में मौके का अवसर प्रदान करती है.( फोटो-@ठेगेम्सफष)
अदील अकबर की मौत की जांच को SIT
जिस वक्त अदील अकबर ने महकमे की पुलिस पिस्टल से से गोली मारकर खुद की जिंदगी खतम की तब वे इस्लामाबाद स्थित सेरेना होटल के पास स्थित एक पुलिस चौकी इलाका में सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रहे थे, उसी वक्त उनके मोबाइल पर किसी अफसर का फोन आया और वह मोबाइल फोन कॉल अटैंड करने के चंद सेकेंड के अंदर ही अदील अकबर ने खुद को गोली मार ली. इस घटना की जांच के लिए पाकिस्तान की संघीय सरकार ने महानिरीक्षक सैयद अली नासिर रिजवी के नेतृत्व में विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन कर दिया है. मौके पर घटना के कैप्चर हुए सीसीटीवी फुटेज को सील कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर ही मौजूद खबरों की मानें तो अदील अकबर कुछ वक्त पहले ही डेंगू से उबरने के बाद ड्यूटी पर वापिस लौटे थे. वे विभाग और उच्चाधिकारियों के बेरुखे रवैये से खासे अवसाद में थे. पिछले साल उनके साथियों की जब विभागीय पदोन्नति की गई तब से भी अदील अकबर मानसिक रूप से अवसाद में ही जी रहे थे...घटना की जांच कर रही एसआईटी ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.





