Begin typing your search...

OpenAI बनी दुनिया तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप, ChatGPT पर माइक्रोसॉफ्ट ने भी जताया भरोसा

OpenAI Become Third Largest Startup in World: OpenAI ने 6.6 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने के लिए एक सौदा पूरा किया है, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म की वैल्यू बढ़कर 157 बिलियन डॉलर हो जाएगी. इससे विश्व स्तरीय ChatGPT के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.

OpenAI बनी दुनिया तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप, ChatGPT पर माइक्रोसॉफ्ट ने भी जताया भरोसा
X
OpenAI Become Third Largest Startup in World
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 3 Oct 2024 1:56 PM IST

OpenAI Become Third Largest Startup in World: OpenAI की ChatGPT दुनियाभर के टेक जगत में अपना पांव तेजी से फैला रहा है. ChatGPT निर्माता OpenAI ने निवेशकों से 6.6 बिलियन डॉलर यानी कि लगभग साढ़े 5 हजार करोड़ रुपये सफलतापूर्वक जुटा लिए हैं. इसके साथ ही इसका पोस्ट-मनी मूल्यांकन 157 बिलियन डॉलर हो गया है. OpenAI का मानना है कि इस फंडिंग के जरिए उसे AI के क्षेत्र में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. वह ChatGPT को दुनिया की नंबर 1 AI सेक्टर बनाने में कामयाब हो सकता है. इनवेस्टमेंट के साथ ही OpenAI दुनिया तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हाल में ही हुए फंडिग राउंड में OpenAI ने बाजी मारते हुए कई दिग्गजों कंपनियों से फंडिंग लेकर दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों में से एक के रूप में मजबूती से उभरने के लिए तैयार है. ChatGPT की लोकप्रियता और मूल्यांकन में OpenAI की तेजी से वृद्धि ने विश्व भर के निवेशकों और यूजर्स का ध्यान केंद्रित किया है. चैटजीपीटी लॉन्च करने के बाद से OpenAI ने 250 मिलियन साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

Microsoft और Nvidia बने सबसे बड़े निवेशक

इस इनवेस्टमेंट समीट का नेतृत्व थ्राइव कैपिटल जोश कुशनर ने किया. इसमें खोसला वेंचर्स, अल्टीमीटर कैपिटल और फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी का योगदान रहा. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प भी दिग्गज इनवेस्टर्स में शामिल रहें. माइक्रोसॉफ्ट ने पहले से ही 10 हजार करोड़ रुपये इनवेस्ट OpenAI में निवेश कर रखे हैं.

एनवीडिया कॉर्प ने भी OpenAI में इनवेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है, जिसके प्रोसेसर AI इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण हैं. सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और नई अबू धाबी स्थित टेक निवेश फर्म एमजीएक्स जैसे वैश्विक निवेशकों ने भी इसमें भाग लिया.

क्या है ओपनएआई का चैटजीपीटी?

OpenAI अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को में स्थित तेजी से उभरती टेक लैब कंपनी है, जिसे गूगल के ही काम करने वाले एक अधिकारी ने बनाया है. ChatGPT एक जनरेटिव AI सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है. चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है, जो इंसानों की भाषा समझने और उसका जवाब देने में सक्षम है. इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्य के सवालों का जवाब देना, जानकारी प्रदान करना और उनसे बातचीत करना है. इसे गूगल को टक्कर देने वाला माना जा रहा है. यदि आपके और कोई सवाल हैं या आप किसी विशेष विषय पर बात करना चाहते हैं तो बेझिझक ChatGPT से पूछ सकते हैं.

अगला लेख