धमकी देकर निकलना आसान नहीं...! इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह- Updates
इजरायली सेना ने शनिवार को घोषणा की है कि बेरूत पर हमले में हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया. इसके पहले ये दावा किया गया था कि इजरायली हवाई हमले में हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत हो गई. हालांकि, उसकी मौत के बारे में अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आइए जानते हैं अब तक के बड़े अपडेट्स..

इजरायली सेना ने शनिवार को बताया कि बेरूत पर हमले में हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया. इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. शुक्रवार को इजरायल के तरफ से हुए हमले में ऐसा दावा किया गया था कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत हो गई है. वैसे अभी तक हिजबुल्लाह या लेबनान की तरफ से ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है.
कर्नल नादव ने लिखा कि "हसन नसरल्लाह मर चुका है,". IDF प्रवक्ता कैप्टन डेविड अवराम ने भी एएफपी को बताया कि लेबनान की राजधानी में शुक्रवार को हुए हमलों के बाद हिज़्बुल्लाह चीफ को "मार" दिया गया है.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाकर कई हमले किए. इस हमले में कई विस्फोट हुए, जिनसे ऊंची इमारतें भी बर्बाद हो गई. इज़रायली सेना का टारगेट हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह था। हालांकि नसरल्लाह वहां था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी.
नुकसान और मौतें
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन विस्फोटों में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और 91 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट बेरूत की सबसे बड़ी घटना थी, जिससे संघर्ष के और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.
हमलों में हसन नसरल्लाह टारगेट
रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया गया था. हालांकि, इजरायली सेना ने टारगेट पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अभी तक यह क्लियर नहीं है कि नसरल्लाह हमलों के दौरान घटनास्थल पर था या नहीं.
हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया
हिजबुल्लाह ने अब तक के हमले पर कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने इज़रायल में रॉकेट दागने की घोषणा की, इसे लेबनान और उसके नागरिकों की रक्षा के लिए बेहतर कदम बताया.
हेल्थ सेवाओं पर असर
लेबनान के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 20 प्राइमरी हेल्थ सेंटर बंद कर दिए गए हैं और अन्य अस्पतालों को केवल इमरजेंसी केस लेने का निर्देश दिया गया है.
ज़ैनब नसरल्लाह की मौत
जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की शुक्रवार को इज़रायली हवाई हमलों में मौत हो गई. हालांकि, हिजबुल्लाह ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इंटरनेशनल प्रतिक्रियाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें इज़रायली हमलों के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में हिजबुल्लाह के एलिमिनेशन की बात फिर से दोहराई.